Vinod Kambli Wife Andrea: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत इन दिनों बेहद खराब है। सोशल मीडिया पर उनके काफी सारे वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें उनको दूसरो का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कांबली की मदद करने की भी बात कही थी। वहीं अब विनोद की पत्नी एंड्रिया हेविट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे उनकी शराब की लत से परेशान आकर कांबली को तलाक देना चाहती थीं, इसके लिए एंड्रिया ने तलाक की अर्जी भी दे दी थी।
इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
सूर्यांशी पांडे के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए एंड्रिया हेविट ने बताया कि “उन्होंने कांबली को छोड़ने के बारे में सोचा था और यहां तक कि तलाक के लिए अर्जी भी दी थी, लेकिन उन्होंने इसे वापस ले लिया क्योंकि वह लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती थीं। मुझे याद है कि ऐसे क्षण थे जब मैं बस चली जाती थी। लेकिन फिर मुझे चिंता होने लगती थी उसने खाया है या नहीं? क्या वह बिस्तर पर ठीक से लेटा है? क्या वह ठीक है? फिर मुझे उसे देखना पड़ता था और मैं समझ जाती थी कि उसे मेरी जरूरत है।”
Exclusive: For the first time, Vinod Kambli’s wife, Andrea Kambli speaks on one-on-one and soon the interaction will be out on Bunk_The_Class.#andreakambli #vinodkambli #ranjitrophy
Link : https://t.co/rSReCYlwCo pic.twitter.com/Ria3mchmD4
---विज्ञापन---— suryanshi pandey (@UnfilteredSP) January 25, 2025
ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे नए नियम, कैसे सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंचेगी टीमें?
कांबली के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
विनोद कांबली की पहली पत्नी का नाम नोएला लुईस था, लेकिन उनके साथ कांबली की पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी। जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। वहीं विनोद कांबली ने साल 2006 में एंड्रिया से शादी कर ली थी। शादी के 17 साल बाद फरवरी 2023 में एंड्रिया ने घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए कांबली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर ने नशे की हालत में खाना पकाने वाले पैन का हैंडल उस पर फेंका था, जिससे एंड्रिया के सिर में चोट लग गई थी।
Vinod Kambli at the Wankhede Stadium #cricket #VinodKambli #50yearsofWankhede pic.twitter.com/gTYp1mXP4d
— Aman (@Amanriz78249871) January 20, 2025
वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में विनोद कांबली और एंड्रिया हेविट को एकसाथ देखा गया था। यहां एंड्रिया को कांबली का हाथ पकड़कर चलते हुए देखा गया जब काबंली को पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से पुरस्कार मिलना था।
ये भी पढ़ें:- खत्म हुआ 14 साल का वनवास! होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश का खिताब जीतकर रचा इतिहास