---विज्ञापन---

विनोद कांबली को तलाक देना चाहती थीं एंड्रिया हेविट, फिर ऐसे बदला मन, किया बड़ा खुलासा

Vinod Kambli Wife Andrea: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद काबंली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे विनोद से तलाक लेना चाहती थीं। जिसको लेकर उन्होंने तलाक की अर्जी भी दी थी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 27, 2025 18:37
Share :
Vinod Kmbli-Andrea Hewitt
Vinod Kmbli-Andrea Hewitt

Vinod Kambli Wife Andrea: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत इन दिनों बेहद खराब है। सोशल मीडिया पर उनके काफी सारे वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें उनको दूसरो का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कांबली की मदद करने की भी बात कही थी। वहीं अब विनोद की पत्नी एंड्रिया हेविट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे उनकी शराब की लत से परेशान आकर कांबली को तलाक देना चाहती थीं, इसके लिए एंड्रिया ने तलाक की अर्जी भी दे दी थी।

इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

सूर्यांशी पांडे के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए एंड्रिया हेविट ने बताया कि “उन्होंने कांबली को छोड़ने के बारे में सोचा था और यहां तक कि तलाक के लिए अर्जी भी दी थी, लेकिन उन्होंने इसे वापस ले लिया क्योंकि वह लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती थीं। मुझे याद है कि ऐसे क्षण थे जब मैं बस चली जाती थी। लेकिन फिर मुझे चिंता होने लगती थी उसने खाया है या नहीं? क्या वह बिस्तर पर ठीक से लेटा है? क्या वह ठीक है? फिर मुझे उसे देखना पड़ता था और मैं समझ जाती थी कि उसे मेरी जरूरत है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे नए नियम, कैसे सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंचेगी टीमें?

कांबली के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

विनोद कांबली की पहली पत्नी का नाम नोएला लुईस था, लेकिन उनके साथ कांबली की पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी। जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। वहीं विनोद कांबली ने साल 2006 में एंड्रिया से शादी कर ली थी। शादी के 17 साल बाद फरवरी 2023 में एंड्रिया ने घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए कांबली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर ने नशे की हालत में खाना पकाने वाले पैन का हैंडल उस पर फेंका था, जिससे एंड्रिया के सिर में चोट लग गई थी।

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में विनोद कांबली और एंड्रिया हेविट को एकसाथ देखा गया था। यहां एंड्रिया को कांबली का हाथ पकड़कर चलते हुए देखा गया जब काबंली को पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से पुरस्कार मिलना था।

ये भी पढ़ें:- खत्म हुआ 14 साल का वनवास! होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश का खिताब जीतकर रचा इतिहास

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 27, 2025 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें