Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जल्द ही अपने करियर में एक बड़ा मील का पत्थर छूने के लिए तैयार हैं. बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में धमाल मचाने के बाद, वैभव अब टीम इंडिया की जर्सी में अपना T20 डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. 14 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में वैभव पहली बार नीली जर्सी में टी20 मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
वैभव सूर्यवंशी कब करेंगे ‘टीम इंडिया’ की जर्सी में T20 डेब्यू?
14 नवंबर से एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का आगाज होने जा रहा है. कतर के दोहा में होने वाले इस टी20 फॉर्मेट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी पहली बार अंडर-19 के बाद अब इंडिया ए का नेतृत्व करते नजर आएंगे. वैभव को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है और उन्हें डेब्यू का मौका मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है.
ऐसे में वैभव सूर्यवंशी 14 नवंबर को ही यूएई के खिलाफ ओपनिंग मैच में इंडिया ए की नीली जर्सी में अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं. इसके बाद वैभव 16 नवंबर को पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. वैभव पहले भी भारत की अंडर-19 टीम के लिए वनडे खेल चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वो भारत की किसी टीम के लिए टी20 खेलते नजर आएंगे.
वैभव सूर्यवंशी का टी20 करियर
वैभव ने अपने करियर में अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार 207.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकले हैं. उन्होंने बिहार के लिए अपने टी20 डेब्यू में 13 रन बनाए थे, जबकि IPL डेब्यू में 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन ठोके थे. अब सबकी नजर इस बात पर है कि जब वो भारत की नीली जर्सी में उतरेंगे, तो क्या कमाल दिखाते हैं.
Vaibhav Sooryavanshi, a name synonymous with big hits 🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) November 10, 2025
India A will hope to see the best of him again as they compete against the best in Asia 💪
Watch #AsiaCupRisingStars2025, LIVE from 14th NOV onwards, on #SonyLIV! 📺📲 pic.twitter.com/u1qKQNGDkx
ये भी पढ़ें- IPL 2026: गुजरात टाइटंस की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, टीम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत का पूरा शेड्यूल
इंडिया ए बनाम यूएई, 14 नवंबर (शाम 5 बजे IST)
इंडिया ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स, 16 नवंबर (रात 8 बजे IST)
इंडिया ए बनाम ओमान, 18 नवंबर (रात 8 बजे IST)
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.










