UP T20 League 2025: इन दिनों भारत में कई अलग-अलग टी20 लीग खेली जा रही है, जिसमें से एक है यूपी टी20 लीग। यूपी टी20 लीग 2025 का 19वां मैच कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया। इस मैच में कानपुर सुपरस्टार्स के 20 साल के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। शुरुआत इस युवा बल्लेबाज ने काफी धीमी की थी, लेकिन डेथ ओवर्स में इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जो धुनाई की वो देखने लायक रहा। शतक लगाकर इस खिलाड़ी ने कानपुर सुपरस्टार्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।
आदर्श सिंह ने 54 गेंदों पर ठोका शतक
19वें मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। इस दौरान कानपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श सिंह ने 54 गेंदों पर शतक ठोक तहलका मचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 छक्के और 5 चौके निकले थे। बल्लेबाजी के दौरान पहली 35 गेंदों का सामना करते हुए आदर्श ने 38 रन बनाए थे, लेकिन बाद की 19 गेंदों पर इस युवा बल्लेबाज ने 10 छक्के लगाते हुए 75 रन ठोके थे। इसके अलावा कप्तान समीर रिजवी ने 24 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली थी।
Another hundred in the 𝑪𝒆𝒏𝒕𝒖𝒓𝒊𝒐𝒏 𝑪𝒍𝒖𝒃 to Adarsh’s name.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KSvsKR pic.twitter.com/obYcQ5bBxI
महज 70 रनों पर ढेर हुई काशी रुद्रास
इस मैच को जीतने के लिए काशी रुद्रास के सामने 199 रनों का लक्ष्य था, लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते पूरी टीम 15 ओवर में महज 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। काशी रुद्रास के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशोवर्धन सिंह ने बनाए थे, उनके बल्ले से 24 रन निकले थे।
वहीं कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से काफी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। गेंदबाजी करते हुए शुभम मिश्रा ने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शुभम अकेले आधी काशी रुद्रास की टीम पर भारी पड़े। इसके अलावा अंकुर शर्मा ने 2 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते कानपुर सुपरस्टार्स ने इस मैच को 128 रनों से जीत लिया था। वहीं काशी रुद्रास की ये इस सीजन की पहली हार है।
ये भी पढ़ें:-सुनील गावस्कर ने विदेशी क्रिकेटर्स को लगाई लताड़, सामने आई बड़ी वजह