Match-Fixing in T20 World Cup 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में फिक्सिंग का मामला सामने आया है। फिक्सिंग का मामला के सामने के बाद आईसीसी हरकत में आ गया है। वर्ल्ड कप में युगांडा के एक खिलाड़ी से केन्या के एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की है। जानकारी मिलने के बाद आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट तुरंत एक्टिव हो गई।
जानें क्या है पूरा मामला
पीटीआई के अनुसार, गुयाना में ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान ये घटना हुई थी। इस दौरान केन्या के पूर्व गेंदबाज ने युगांडा के एक खिलाड़ी को अलग-अलग नंबर से कई बार कॉल की थी। युगांडा के खिलाड़ी ने आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बात की सूचना एसीयू अधिकारियों को दे दी। इसके बाद केन्या के पूर्व खिलाड़ी को अधिकारी ने वार्निंग दे दी ह। इसके अलावा सभी टीमों को उसके बारे में सूचित कर दिया गया है।
इसको लेकर एक सूत्र ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया,’ इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि किसी ने युगांडा के खिलाड़ी को निशाना बनाने की कोशिश कोई है। बड़े देशों के खिलाड़ीयों की तुलना में सहयोगी देशों के खिलाडियों को निशाना बनाना आसान होता है। इस मामले में खिलाड़ी तुरंत ही आईसीसी को इस बारें में जानकारी दे दी। गौरतलब है कि आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता अनुसार, भ्रष्ट संपर्क की सूचना न देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा मैच फिक्सिंग, खेल पर सट्टा लगाना, अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग और जांच में सहयोग न करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।
कुछ ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में युगांडा का सफर
युगांडा ने वर्ल्ड कप में त्रिनिदाद में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत हासिल की है। टीम को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा है। युगांडा ने ग्रुप स्टेज में चार मैचों में से तीन मैच गुयाना में खेलें हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा