U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रुप स्टेज में कमाल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है. दुबई के मैदान पर ये सेमीफाइनल का मैच होना है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच को रद्द करना पड़ता है तो फाइनल में किस टीम की एंट्री होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि इसको लेकर क्या कहते हैं एसीसी के नियम…
Undefeated India takes on the spirited Lions tomorrow in what’s set to be a cracker of a fixture. Who will make it to the Grand Finale? 🇮🇳🇱🇰#DPWorldMensU19AsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/dZtcyF1nxS
---विज्ञापन---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 18, 2025
रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा फाइनल?
दुबई में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके चलते भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है. ऐसे में अगर ये मैच नहीं हो पाता है तो नियम के अनुसार टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. एसीसी के नियम के मुताबिक अगर मैच किसी भी कारण से नहीं हो पाता है या मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ऐसे में भारतीय फैंस के लिए ये गुड न्यूज होगी.
टीम इंडिया का टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन
अंडर 19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने सभी मैचों में बड़ी जीत हासिल की हैं. पहले मैच में टीम ने यूएई को हराया तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को 90 रनों से धूल चटाई. इसके बाद मलेशिया के खिलाफ तीसरे मैच में टीम ने रिकॉर्ड 315 रनों से जीत दर्ज की थी. इस घातक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में खेले 3 मैचों में 6 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही थी. तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश भी 3 जीत के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रही थी.










