---विज्ञापन---

स्कॉटलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, पावरप्ले में ही टूट गए सारे रिकार्ड्स

मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को रौंदते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मैच में कंगारू टीम को 155 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने दसवें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम के जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 4, 2024 22:01
Share :

Highest Score in Power play: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ कोहराम मचाते हुए सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। टीम ने ट्रेविस हेड की अगुवाई में पावरप्ले में 113 रन बना डाले, जो कि एक रिकॉर्ड है। हेड ने यहां सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 155 रनों के टारगेट को सिर्फ 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया। हेड ने अपनी इस पारी में 320 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने पावरप्ले में कुल 73 रन बनाए, जो कि पावरप्ले में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया हाई-स्कोर है।

टूटा टी-20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाते हुए पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान दूसरे ओवर में 13, तीसरे ओवर में 20, चौथे ओवर में 19, पांचवें ओवर में 30 जबकि छठे ओवर में 26 रन बटोरे। साउथ अफ्रीका ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ छह ओवरों में 102 रन बनाए थे। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2021 में पावरप्ले में 98 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League की अंक तालिका में उलटफेर, CSK के स्टार खिलाड़ी की टीम पिछड़ी

---विज्ञापन---

14 बॉल पर लगी लगातार बाउंड्री

ऑस्ट्रेलिया की पारी की खासियत यह रही कि हेड और मार्श ने लगातार चौदह गेंदों पर बाउंड्री बटोरी। यह सिलसिला चौथे ओवर की पांचवीं गेंद से शुरू हुआ और छठे ओवर की समाप्ति तक जारी रहा। इस दौरान पांचवें ओवर में तीस जबकि छठे ओवर में 26 रन आए। हेड के अलावा मार्श ने सिर्फ 12 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन दोनों के अलावा जोस इंग्लिश ने 13 गेंदों पर 27 रन बटोरे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

खाता भी नहीं खोल सके मैकगर्क

इस साल आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क ने इस मैच के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया। हालांकि इस मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैंडन मैकमुलन का शिकार बन गए। उनके आउट होने के बाद हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पारी संभाली और टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:- क्या कभी नहीं टूट पाएंगे क्रिकेट के ये ‘महारिकॉर्ड’? खिलाड़ियों का करीब पहुंचना भी हो रहा है मुश्किल

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 04, 2024 09:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें