England vs Australia 1st T20I Travis Head: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 11 सितंबर को खेला गया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया। इस मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का तूफानी अंदाज देखने को मिला। हेड ने पहले ही मैच में इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन की जमकर कुटाई कर दी। हेड ने एक ही ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी।
एक ओवर में कूटे 30 रन
दरअसल इंग्लैंड की तरफ से पारी का पांचवां ओवर सैम करन करने आए थे और उनके सामने ट्रेविस हेड थे। फिर दर्शकों को हेड का शो देखने को मिला। हेड ने सैम की पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर चौका, तीसरी पर छक्का, चौथी पर छक्का, पांचवीं पर छक्का और छठी पर चौका लगाया। इस तरह से हेड ने सैम करन के इस ओवर में कुल 30 रन कूट डाले थे। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान हेड ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
6️⃣6️⃣6️⃣: Number of the batting beast, i.e. Travis Head 🔥
The explosive Aussie opener hit 30 runs off a Sam Curran over, including 3 successive sixes! #RivalsForever #ENGvAUSonFanCode pic.twitter.com/R6Bac6Sd6R
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) September 11, 2024
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया टीम की बेइज्जती! सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी नहीं मिली ‘कटोरी’
ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीता मैच
ट्रेविस हेड की शानदार और तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। कंगारू टीम की तरफ से हेड ने 59 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन और जोस इंगलिस ने 37 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
WELL PLAYED, TRAVIS HEAD 💪
– 59 runs from just 23 balls, What an entertainment in the Powerplay, The beast of Australia in all formats. pic.twitter.com/c6uvHmWq4h
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शेन एबॉट ने 3.2 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए थे। मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें:- Video: क्या मुंबई इंडियंस से अलग हो जाएंगे रोहित शर्मा? जानें लेटेस्ट अपडेट