Tokyo Olympics China Drug Test: टोक्यो ओलंपिक्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने से करीब 7 महीने पहले 23 शीर्ष चीनी तैराकों का डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आया था। खास बात यह है कि इनमें से 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता था। रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि शीर्ष चीनी अधिकारियों की मंजूरी के बाद उन्हें जांच से बचाया गया।
तैराकी टीम से जुड़ा है मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही ओलंपिक्स में भाग लेने की परमिशन दी गई। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खेलों में नशीली दवाओं पर नियंत्रण की जिम्मेदारी लेने वाले वैश्विक प्राधिकरण ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला किया है। ये मामला चीन की ओर से ओलंपिक्स में भेजी गई तैराकी टीम से जुड़ा है।
U.S. swimmers informed of alleged doping violations at Tokyo Olympics by China https://t.co/6cweL3Wze9
— Sports Illustrated (@SInow) April 20, 2024
---विज्ञापन---
झांग युफेई का नाम शामिल
इनमें से लगभग आधे खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया। कई एथलीटों ने तीन गोल्ड सहित अन्य पदक भी हासिल किए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट झांग युफेई समेत कई तैराकों का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि डोप टेस्ट में फेल होने वाले कई एथलीट अभी भी चीन के लिए खेलते हैं। वे इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: दिनेश कार्तिक का यू-टर्न, विश्व कप खेलने की इच्छा जताई
🚨
Nearly Half of China’s Swimming Team Tested Positive for a Banned Drug Before Being Secretly Cleared to Win Gold at The Tokyo Olympics 💉 🏊♀️ 🥇
In-depth investigation with @nytmike into how China was allowed to explain away positives https://t.co/9C0HrsZP1z
— tariq panja (@tariqpanja) April 20, 2024
दूसरे स्थान पर रहा था चीन
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसके संबंध में 61 पेज की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है। बताया जा रहा है कि एथलीट्स में ट्राइमेटाजिडाइन दवा पाई गई। यह दवा सहनशक्ति बढ़ाने और रिकवरी को तेज करने में मदद करती है। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में चीन मेडल के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था। चीन के एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 89 मेडल जीते थे। इनमें 38 गोल्ड, 32 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज शामिल थे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई 7 देशों की टेंशन, जानें कौन-कौन से प्लेयर हैं इंजर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘हार्दिक पांड्या मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं…’, दिग्गज ने फैंस से की ये अपील