---विज्ञापन---

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान

BCCI International Home Season 2024-25: टीम इंडिया के होम सीजन का ऐलान हो चुका है। इंटरनेशनल होम सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होगी।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 20, 2024 17:47
Share :
IND vs BAN
IND vs BAN

BCCI International Home Season 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के इंटरनेशनल होम सीजन की शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा। इसके बाद 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला कानपुर में होगा। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। तीन T20I धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

इंग्लिश टीम खेलेगी व्हाइट बॉल सीरीज

इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। जिसका पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट पुणे और तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा। खास बात यह है कि नए साल के आगमन पर रोमांचक व्हाइट-बॉल मुकाबला देखने को मिलेगा। इंग्लैंड की टीम पांच T20 और तीन ODI मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। यानी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के भारत दौरे पर टीम इंडिया कुल 16 मैच खेलेगी।

कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के भारत दौरे पर कुल 16 मैच खेले जाएंगे। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। यानी वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट रहेगा। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करेगी। जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया होम ग्राउंड पर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों से भिड़ती नजर आएगी।

ये है होम सीरीज का पूरा शेड्यूल 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट: 19 सितंबर से 23 सितंबर, चेन्नई, सुबह- 9.30 बजे से

दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, कानपुर, सुबह 9.30 बजे से

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज 

पहला T20i मैच: 6 अक्टूबर, धर्मशाला, शाम 7 बजे से

दूसरा T20i मैच: 9 अक्टूबर, दिल्ली, शाम 7 बजे से

तीसरा T20i मैच: 12 अक्टूबर, हैदराबाद, शाम 7 बजे से

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट: 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु, सुबह 9.30 बजे से

दूसरा टेस्ट: 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, पुणे, सुबह 9.30 बजे से

तीसरा टेस्ट: 1 नवंबर से 5 नवंबर, मुंबई, सुबह 9.30 बजे से

इंग्लैंड का भारत दौरा (5 T20i, 3 ODI) 

पहला T20i मैच: 22 जनवरी, चेन्नई, शाम 7 बजे से

दूसरा T20i मैच: 25 जनवरी, कोलकाता, शाम 7 बजे से

तीसरा T20i मैच: 28 जनवरी, राजकोट, शाम 7 बजे से

चौथा T20i मैच: 31 जनवरी, पुणे, शाम 7 बजे से

पांचवां T20i मैच: 2 फरवरी, मुंबई, शाम 7 बजे से

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर, दोपहर 1:30 बजे से

दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक, दोपहर 1:30 बजे से

तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद, दोपहर 1:30 बजे से

ये भी पढ़ें: IND VS AFG: विराट-रोहित के बीच छिड़ी नंबर 1 बनने की जंग! कौन पहले तोड़ेगा ये बड़ा रिकॉर्ड 

ये भी पढ़ें: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने किया सुसाइड, चौथी मंजिल से लगाई छलांग

First published on: Jun 20, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें