---विज्ञापन---

खेल

T20 World Cup 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच कब और कहां होगा महामुकाबला? सामने आया बड़ा अपडेट

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 25, 2025 09:53
India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan, T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है. इस बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल नहीं आया, लेकिन भारत–पाकिस्तान मैच की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 के बाद दोनों टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने दिखेंगी.

---विज्ञापन---

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

ESPNcricinfo के मुताबिक, भारत को पाकिस्तान, USA, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ खेलेगी. फिर 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी. उसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होगा. वहीं, भारत का आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे.

कब होगा फाइनल मुकाबला?

7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा और 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका दोनों इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच कोलंबो या कैंडी में खेलेगी. टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2024 वर्ल्ड कप जैसा ही रहेगा, जिसमें 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी.

इसके बाद सुपर-8 में इन टीमों को फिर दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें चार-चार टीमें होंगी. इन दोनों सुपर-8 ग्रुप की टॉप दो-दो टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा और फिर फाइनल मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑडिशन की शुरुआत, खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भिड़ेंगी 20 टीमें

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, USA, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE की टीम शामिल हैं.

बता दें कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगी. भारत ने बारबाडोस में फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की मौत के बाद विराट कोहली ने जारी किया बड़ा बयान, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

First published on: Nov 25, 2025 09:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.