T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव का दौर मगर अब भी जारी है। अब 8 टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग हो रही है। ऐसे में टूर्नामेंट की 2 मेजबान टीम USA और वेस्टइंडीज का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन दोनों ही मेजबान टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच का जीतना जरूरी है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। पहली बार भिड़ रही दोनों टीमों की निगाह जीत पर टिकी होगी। आइए जानते हैं टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों मेजबान टीमों का कैसा सफर रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहली बार बटोरी ये उपलब्धि, जानकर आप भी देंगे शाबाशी
वेस्टइंडीज का अब तक का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में कुल 4 मैच खेले थे। इन सभी मैचों में उसने जीत हासिल कर सुपर-8 में एंट्री ली थी। वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराकर अपने सफर का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने युगांडा को 134 रन के बड़े अंतर से हराया। वेस्टइंडीज का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से हुआ, जिसमें टीम को 13 रन से जीत मिली। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से रौंदा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: BCCI ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो, ये खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर
सुपर-8 में खराब शुरुआत
हालांकि सुपर-8 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से वेस्टइंडीज का नेट रन रेट भी काफी खराब हो चुका है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए USA और साउथ अफ्रीका दोनों को हराना होगा। इन दोनों मैचों में जीत के साथ वेस्टइंडीज को अपना नेट रन रेट भी अच्छा करना होगा। हालांकि वेस्टइंडीज को अपने होम ग्राउंड का भी फायदा मिल सकता है। इसलिए टूर्नामेंट में उसके आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
Who will WIN Super 8’s Sixth Match of WT20 2024? USA or West Indies?#USAvsWI #USAvsWI #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/C6nLsC23bh
— Cricket Alerts (@CricketAlertss) June 20, 2024
USA का अब तक का प्रदर्शन
टूर्नामेंट की दूसरी मेजबान टीम USA पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है। इस टीम ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया है। अपने दमदार प्रदर्शन से ही उसने क्रिकेट जगत में अपनी धूम मचाई है। USA ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच कनाडा के खिलाफ खेला, जिसमें टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए गत उपविजेता पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात दे दी। USA का अगला मैच भारत से हुआ, जिसमें उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ होना था जो बारिश की भेंट चढ़ गया।
ये भी पढ़ें:- मर्द किसी भी चीज से उबर सकते हैं लेकिन…T20 World Cup के बीच छलका शिखर धवन का दर्द
सुपर-8 में अब जीत जरूरी
सुपर-8 में USA की शुरुआत अच्छ नहीं रही। टीम को पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। USA ने भारत और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को कड़ी टक्कर दी थी, जिससे माना जा रहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। अगर USA ने वेस्टइंडीज को मात दी तो वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा। वहीं, USA इस मैच में जीत के बाद अगला मैच इंग्लैंड से जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिया Points Table का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा