---विज्ञापन---

USA vs SA: सुपर-8 में साउथ अफ्रीका की जीत, इस ओवर में पलट गई यूएसए की बाजी

T20 World Cup 2024 USA vs South Africa: यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 18 रन से जीत दर्ज की।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 19, 2024 23:47
Share :
USA vs SA Super 8
USA vs SA Super 8

T20 World Cup 2024 USA vs South Africa: टी-20 विश्व कप के तहत बुधवार को सुपर-8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेले गए मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। यूएसए ने रन चेज में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका की ओर से 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। यूएसए की पारी के 18वें ओवर तक लगने लगा कि वह ये मैच जीतकर एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर सकती है, हालांकि 19वें ओवर में बाजी पलट गई।

कागिसो रबाडा ने पलट दिया मैच 

कागिसो रबाडा ने 19वें ओवर में बाजी पलट दी। उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हरमीत सिंह का विकेट चटकाया। 21 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हरमीत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बाउंड्री पर कैच पकड़े गए। हरमीत के विकेट के बाद यूएसए की टीम घुटनों पर आ गई। रबाडा ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। जिससे ये मैच साउथ अफ्रीका के कब्जे में आ गया।

---विज्ञापन---

यूएसए के बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इससे पहले यूएसए के बल्लेबाजों को 3 ओवर में जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी। लगने लगा कि ये चेज यूएसए के बल्लेबाजों के लिए दूर की कौड़ी साबित होगा, लेकिन बल्लेबाजों ने  18वें ओवर में तबरेज शम्सी की बखिया उधेड़ डाली। एंड्रीस गूस और हरमीत सिंह ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 22 रन ठोक डाले। इसके बाद मैच यूएसए के पक्ष में जाने लगा। यूएसए को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी, लेकिन कागिसो रबाडा ने अपनी सूझबूझ भरी गेंदबाजी से पासा ही पलट दिया। रबाडा के ओवर में महज 2 रन बनाने के बाद यूएसए की टीम आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गई।

कागिसो रबाडा का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा इस मैच के स्टार रहे। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला। वहीं यूएसए की तरफ से एंड्रीस गूस ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। गूस ने 47 गेंदों में 5 चौके-5 छक्के 170.21 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन जड़े। वहीं निचले क्रम पर हरमीत सिंह ने 22 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 38 रन ठोके। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। बहरहाल, इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में 2 अंक हासिल कर लिए हैं। अब उसका अगला मुकाबला 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से, जानें T20I में किसका पलड़ा है भारी 

ये भी पढ़ें:- Video: आसान नहीं होगा गौतम गंभीर के कोच बनने का सफर, ये रहेगी चुनौती

ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की पहली शर्त आई सामने, इस दिग्गज का चाहते हैं साथ 

ये भी पढ़ें: IND vs AFG: राहुल द्रविड़ ने कुलदीप यादव के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, अफगानिस्तान के 2 गेंदबाजों का लिया नाम

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 19, 2024 11:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें