T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान USA टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। अमेरिकी टीम की ये एक जीत क्रिकेट जगत में तहलका मचा देगी। ये मैच आयरलैंड के खिलाफ कल रात 8 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ अमेरिकी टीम सुपर-8 में प्रवेश कर लेगी और पाकिस्तानी टीम का इस टूर्नामेंट से पत्ता कट जाएगा। अमेरिकी टीम की जीत के साथ ही पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। अमेरिकी टीम ने ही पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया था।
ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम?
अमेरिकी टीम का कैसा रहा प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2024 की मेजबान USA टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है। अपने पहले ही संस्करण में टीम ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। अमेरिकी टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं, इनमें 2 मैच में उसने जीत दर्ज की है। जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी टीम ने अपना पहला मैच कनाडा से खेला था। इस मैच में अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अमेरिका का दूसरा मैच गत उपविजेता टीम पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पर इस हार के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब सुपर-8 की दौड़ में अमेरिका और पाकिस्तान दोनों टीम के बीच होड़ मची है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई
आयरलैंड का कैसा रहा है प्रदर्शन
आयरलैंड के लिए ये वर्ल्ड कप बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। आयरलैंड को पहले भारत ने 8 विकेट से शिकस्त दी। उसके बाद आयरलैंड को कनाडा ने भी 12 रन से हराया। आयरलैंड ने 2 मैच खेले और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड अगला मैच अमेरिका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इन दोनों मैच में बड़ी जीत ही उसे सुपर-8 में पहुंचा सकती है। फिलहाल आयरलैंड ग्रुप में शून्य अंक के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है।
I just thought for a while that Pakistan is the name of the run-late America. There is no match in the rest#USAvIRE #USAvsIRE#IREvUSA #IREvsUSA#t20worldcup #T20 pic.twitter.com/TYlBo07Cm4
— Sheikh Azeem Akhtar 49 (@SheikhA52092646) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई
किसका पलड़ा भारी
अमेरिका और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से आयरलैंड 5 मैच जीते हैं, जबकि अमेरिकी टीम को महज 1 में ही जीत मिली है। इन आंकड़ों में तो आयरलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन जिस तरह अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ खेल दिखाया है। ऐसे में अमेरिकी टीम को हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है। वहीं, आयरलैंड की टीम भी अमेरिका को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति