T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं। बचे हुए 26 मैचों के बाद टी20 क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिल जाएगा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड सुपर-8 में जाने की राह तलाश रहा है। वहीं, पिछले टी20 वर्ल्ड कप की रनरअप टीम रही पाकिस्तान भी लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में बार-बार ये सवाल उठ रहा है कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए अभी टीमों के बीच पहले ग्रुप में भिड़ंत हो रही है। अब जल्द ही सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर-8 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय करेगी। पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के विदा हो जाने के बाद अब सबकी नजर इस पर टिकी हुई है कि आखिर सुपर-8 में कौन-कौन सी टीम पहुंच रही है। ऐसे में अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। इन समीकरणों के लिहाज से जो टीमें सुपर-8 में पहुंच रही हैं। उस पर थोड़ी विस्तार से चर्चा करते हैं।
ये भी पढ़ें: नसीम शाह की फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गेंदबाज की वजह से देखने लगीं क्रिकेट
ग्रुप-A
ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड की टीम है। इस ग्रुप से भारतीय टीम ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है। अब यूएसए, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीमें सुपर-8 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहीं हैं। इस ग्रुप का अगला मैच आज रात यूएसए और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। अगर यूएसए की टीम ये मैच जीत लेती है तो वह भारत के साथ सुपर-8 में प्रवेश कर लेगी। बाकी बची पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर यूएसए आज आयरलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है तो पाकिस्तानी टीम के सुपर-8 में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। पाकिस्तान को अपना अंतिम मैच आयरलैंड से 16 जून को खेलना है। पाकिस्तानी टीम तब ही सुपर-8 में एंट्री कर पाएगी, जब यूएसए आज का मैच हारे और पाकिस्तान अपना अगला मैच अच्छे अंतर से जीते। कनाडा और आयरलैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने अगले मैच भारी अंतर से जीतने होंगे और अगली टीमों की हार पर भी निर्भर रहना होगा। अब इस ग्रुप के समीकरण के लिहाज से बात की जाए तो भारत के अलावा यूएसए या पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। आज की रात यूएसए-आयरलैंड के मैच के बाद इस ग्रुप की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। अगर इस मैच में बारिश हो जाती है और मैच रद्द हो जाता है तो भी भारत के साथ यूएसए की टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया में बदलाव की उठी मांग, विराट कोहली बने वजह; किसका कटेगा पत्ता
ग्रुप-B
ग्रुप-B में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीम शामिल है। इस ग्रुप से आस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है। जबकि ओमान और नामीबिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। सुपर-8 में एंट्री करने में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच संघर्ष जारी है। इंग्लैंड को अगला मैच नामीबिया से और स्कॉटलैंड को अगला मैच आस्ट्रेलिया से खेलना है। अब तक के प्रदर्शन के लिहाज से बात की जाए तो इंग्लैंड अपना मैच आसानी से जीत कर सुपर-8 में प्रवेश कर सकती है। जबकि स्कॉटलैंड की टीम आस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी कमजोर है, उसका मैच जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में इस ग्रुप से सुपर-8 में आस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम एंट्री कर सकती है। अगर बहुत बड़ा उलटफेर हुआ तो ही स्कॉटलैंड की टीम सुपर-8 में पहुंचेगी। लेकिन इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
– England need to beat Namibia and hope Australia beat Scotland
– If England win, Scotland need a win or a washout against AustraliaGet ready for an exciting finish to Group B 🍿 #T20WorldCup pic.twitter.com/uZc4CDIQWU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इंग्लैंड की जीत के साथ बदला सुपर-8 का समीकरण
ग्रुप-C
इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पीएनजी (पापुआ न्यू गिनी) की टीम शामिल हैं। इस ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। जबकि युगांडा, पीएनजी और न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम महज 2 मैच खेलकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड अपना पहला मैच अफगानिस्तान से 84 रन और दूसरा मैच वेस्टइंडीज से 13 रन से हार चुकी है।
The two Super Eight qualifiers from Group C have been decided 🔒
Which team will finish on top? #T20WorldCup pic.twitter.com/RE7Q5EIAgi
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण
ये भी पढ़ें:- BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत ने बदल दिया समीकरण, वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ
ग्रुप-D
इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल की टीम मौजूद है। इसमें साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में एंट्री पा ली है। वहीं, पूर्व चैंपियन श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। सुपर-8 में पहुंचने के लिए बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल के बीच भिड़ंत होनी है। मजबूत दावेदार बांग्लादेश और नीदरलैंड हैं। नेपाल को सुपर-8 में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा। जबकि बांग्लादेश को सुपर-8 में पहुंचने के लिए नेपाल को शिकस्त देनी पडे़गी। बांग्लादेश ये मैच हार गया तो भी वह सुपर-8 की दौड़ में बना रहेगा। नेट रन रेट के लिहाज से उसे सुपर-8 में एंट्री मिल सकती है। नीदरलैंड को अगर सुपर-8 में पहुंचना है तो उसे अपना अगला मैच श्रीलंका से भारी अंतर से जीतना होगा।
Sri Lanka drop out of the race as Bangladesh take a huge stride towards qualification #BANvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/DualokT9lP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: नसीम शाह की फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गेंदबाज की वजह से देखने लगीं क्रिकेट
ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत
सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमें – भारत, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका
सुपर-8 की दौड़ में शामिल टीमें – यूएसए, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल
सुपर-8 की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें – न्यूजीलैंड, श्रीलंका, युगांडा, पीएनजी, ओमान और नामीबिया
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई