T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कौन ओपनिंग करेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी सलाह दे चुके हैं कि रोहित शर्मा के साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ओपनिंग करने आना चाहिए, इसके अलावा कुछ दिग्गज यह भी सलाह दे रहे हैं कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। इस कड़ी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने सौरव गांगुली ने क्लियर कर दिया है कि भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग आना चाहिए।
– India Vs Bangladesh.
– Warm Up match.
– 8pm tonight.
– Live on Star Sports and Hotstar.---विज्ञापन---INDIA’S WORLD CUP CAMPAIGN BEGINS IN NEW YORK…!!! pic.twitter.com/Y5q7yPlB52
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- एक्शन…थ्रिलर…रोमांच एक ही मैच में सबकुछ, जानें T20 WC 2007 का फाइनल कैसे जीता था भारत
ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर फंसा पेंच
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम अभी से तैयार है। आयरलैंड वैसे तो भारत के लिए आसान लक्ष्य है, लेकिन जिस मैच के लिए करोड़ों फैंस महीनों से नहीं, बल्कि वर्षों से इंतजार करते हैं, वह मैच है भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच। विश्व कप में टीम इंडिया किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है, यह भी बड़ा सवाल है। इस कड़ी में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया की टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ किसे ओपनिंग करना चाहिए।
Ganguly said “I would open with Virat Kohli in this T20 World Cup. I want Virat to bat the way he did for RCB, he has to bat with freedom & he is a great player”. [RevSportz] pic.twitter.com/R4upmzTnY7
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- क्या T20 WC 2024 से पहले एक-दो नहीं…कुल 3 ग्रुपों में बंटी टीम इंडिया? जानें किस ग्रुप में कौन खिलाड़ी
इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं चाहता हूं विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही ओपनिंग करना चाहिए। कोहली ने आईपीएल 2024 के सेकंड हाफ में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, वह काफी कमाल का है। मैं चाहता हूं कि कोहली ने आईपीएल में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह विश्व कप में भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करे। विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए बेहतर करना है, इसके लिए उन्हें स्वतंत्र तरीके से खेलना चाहिए। बता दें कि सौरव गांगुली ने यह बयान रेव स्पोर्ट से बात करते हुए दिया है।