T20 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना भारत या इंग्लैंड की टीम से होगा। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को इस लो स्कोरिंग मैच में आसानी से पटखनी दे दी। मैच के बाद जहां राशिद खान ने दिल को छू जाने वाला बयान दिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
साउथ अफ्रीका जैसी टीम से हार मंजूर
मैच के बाद राशिद खान ने कहा कि एक टीम के तौर हम बहुत मजबूत थे। हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन परिस्थितियां हमारे साथ नहीं थी। टी20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है। आपको हर तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने शुरुआती विकेट खोए, जिससे हम मैच में पिछड़ गए। हम भी इस टूर्नामेंट में यहां तक अपनी गेंदबाजी की बदौलत ही पहुंचे थे। शुरुआती विकेट लेकर हमें अच्छी अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है।
Rashid Khan said “This is just a beginning for us, we have the confidence & belief to beat any side, we just need to keep our processes and take this as a learning experience”. pic.twitter.com/tYwFYc5SAK
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
राशिद ने आगे कहा कि मुजीब की चोट ने हमारी मुश्किल और बढ़ा दी। हमने इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की। मोहम्मद नबी ने टूर्नामेंट में नई गेंद से अच्छी शुरुआत की। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा किया। तेज गेंदबाजों ने जल्दी विकेट हासिल किए। हमें सेमीफाइनल तक पहुंचना और साउथ अफ्रीका जैसी दिग्गज टीम से हारना मंजूर है। ये हमारे लिए शुरुआत है। हमारे पास अब किसी भी टीम को हराने और मैच को जीतने का विश्वास है। हम इसे जारी रखेंगे। हमने इस टूर्नामेंट से काफी सीख हासिल की है। हमें अभी खुद पर बहुत सारे काम करने हैं। बल्लेबाजी में सुधार लाना है। हम और भी अच्छी तैयारी के साथ आगे के टूर्नामेंट में आएंगे। हमे विश्वास है हम अच्छा करेंगे।
ये भी पढ़ें:- SA Vs AFG: अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 विश्व कप इतिहास की बन गई पहली टीम
अच्छा हुआ टॉस हार गया…
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा कि बेहद खुश हूं। एक कप्तान ही टीम को यहां तक लेकर नहीं आता है बल्कि ये पूरी टीम का प्रयास है। कई लोगों ने पर्दे के पीछे से इस टीम को संवारने का काम किया है। अच्छा हुआ हम टॉस हार गए वरना हम भी बल्लेबाजी ही करते। नई गेंद से अच्छी शुरुआत की। हमने लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और इसे आसानी के साथ करते रहे। गेंदबाजों ने हमारी राह आसान कर दी। इस पिच पर बल्ले से खेलना मुश्किल था। हमें किस्मत का साथ मिला कि हमने एक साझेदारी कर ली। अब सिर्फ एक कदम की दूरी पर इस टूर्नामेंट का खिताब है। हम इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं कर पाए हैं। इससे हम डरेंगे नहीं बल्कि इसका सामना करेंगे। हमारे पास विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। हमारी पूरी टीम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- सेमीफाइनल में आकर ढेर हो गई अफगानिस्तान, हाथ में आया शर्मनाक रिकॉर्ड