India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के तहत खेले गए सुपर-8 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से करारी मात दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। भले ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों ने टेंशन बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि वे कौनसे खिलाड़ी हैं, जिनकी फॉर्म भारतीय फैंस के लिए चिंता का सबब बन गई है।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक बार फिर फ्लॉप रहे। रोहित ने 13 गेंदों में 1 चौका जमाकर सिर्फ 8 रन बनाए। वह तीसरे ओवर में खराब शॉट खेलकर कैच आउट हुए। रोहित यूएसए के खिलाफ 3 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। रोहित बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ लगातार कमजोर साबित हो रहे हैं। फैंस उनके बल्ले से रन देखने को तरस गए हैं। उनकी फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रखी है।
How to get out Indian batters:
Virat – bowl outside off
Pant – bowl away from body
SKY – bowl in important matchCaptain Rohit Sharma- just bowl with your left hand even if u are a righty 💀 pic.twitter.com/dJDkNrCAEX
---विज्ञापन---— Dinda Academy (@academy_dinda) June 20, 2024
विराट कोहली
ओपनिंग करने आए विराट कोहली भी इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। कोहली ने 24 गेंदों में 24 रन बनाए। वह सिर्फ एक छक्का लगा सके। कोहली को राशिद खान ने नौवें ओवर में शिकार बनाया। बाउंड्री के पास मोहम्मद नबी ने उनका कैच पकड़ा। विराट इससे पहले यूएसए के खिलाफ 0, पाकिस्तान के खिलाफ 4 और आयरलैंड के खिलाफ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। किंग कोहली के ओपनिंग के लिए आने पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
We need Jaiswal in the playing XI at any cost to open the innings.
– Bring Jaiswal in
– Virat Kohli at 3
– Shivam Dubey out pic.twitter.com/ciANUILygx— Suhana (@suhana18_) June 20, 2024
शिवम दुबे
शिवम दुबे की फॉर्म को लेकर टीम इंडिया की चिंता शुरू से ही बढ़ गई थी। दुबे पाकिस्तान के खिलाफ महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। आयरलैंड के खिलाफ 2 गेंदों में एक भी रन नहीं बना पाए। हालांकि उनकी फॉर्म में वापसी यूएसए के खिलाफ नाबाद 31 रन से हुई, लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह 7 गेंदों में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। दुबे को राशिद खान ने 11वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया।
So called best spin hitter Shivam Dube the biggest scam in ICT failed yet again 3(9), 10(7) still he will get many chances👍
Whereas Sanju Samson dropped after 1 game in a warm-up match even though he was clearly not out. Sorry Sanju we failed as a cricketing nation💔. #INDvsAFG pic.twitter.com/wPaMDMebzD
— Rosh 🩷 (@ImetSanju) June 20, 2024
रवींद्र जडेजा
स्टार ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल रवींद्र जडेजा लगातार निराश कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह 5 गेंदों में एक चौका ठोक 7 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। हालांकि जडेजा ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई का विकेट चटकाकर वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया। कहना गलत नहीं होगा कि अगर इन खिलाड़ियों की फॉर्म वापस नहीं आई, तो बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को खामियाजा उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: सिद्धू की जान हलक में आई, सूर्या ने ऐसा क्या किया?
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ काली पट्टी लगाकर मैदान में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा
ये भी पढ़ें: Video: अंपायर ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहीं सेमीफाइनल पर न फंस जाए पेच!