T20 World Cup 2024 IND Vs PAK: विश्व कप में आज फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज और काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर-8 के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी तो वहीं हार के साथ पाकिस्तान के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। वहीं इस मैच से पहले अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भारतीय फैंस के साथ शाहीन का मजेदार वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहीन के साथ भारतीय फैंस तस्वीरें क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक भारतीय फैंस ने शाहीन से कहा कल अच्छी गेदंबाजी नहीं करनी है। रोहित और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो। ये वीडियो फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस पोस्ट पर अब यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Indian fans to Shaheen Afridi :
---विज्ञापन---“Kal acchi bowling nahi karni hai”
“Rohit ko aur Virat ko apne acche dost samjho” 😂
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच में बारिश के आसार, अगर रद्द होता है मुकाबला…किसे होगा फायदा?
पहली जीत की तलाश में पाक टीम
पाकिस्तान की टीम के लिए विश्व कप 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में मेजबान यूएसए से हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश है, जो टीम इंडिया के खिलाफ भी उतनी आसान होने वाली नहीं है। विश्व कप में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान का रिकॉर्ड वैसे भी उतना खास नहीं है। वहीं टीम इंडिया की इस विश्व कप शुरुआत काफी अच्छी रही है। भारत ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को हराकर जीत के साथ विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत की है।
Last time when Virat Kohli played against Pakistan in T20WC 🔥🥵.#INDvsPAK #ViratKohlipic.twitter.com/msxaO2L61D
— Shashank (@Shashank18_71) June 9, 2024
ये भी पढ़ें:- यूएसए का हथकंडा अपनाकर पाकिस्तान को देंगे मात? भारत ने बनाया ये खतरनाक प्लान
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘तेल लगाओ डाबर का विकेट लो बाबर का…’ डायलॉग पर पंत का मजेदार रिएक्शन