T20 World Cup 2024 IND Vs PAK: अक्सर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है तो मैदान पर गरमा-गरमी भी काफी होती है। दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी जोश में रहते हैं। ये गरमा-गरमी सिर्फ खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि दोनों देशों के फैंस में भी देखने मिलती है। वहीं रविवार को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ अब इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के दौरान एक थ्रो रिजवान की तरफ मारा, जो सीधे रिजवान को लगा था।
फैंस कर रहे काफी सवाल
पारी के दूसरे ओवर में जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान ने शॉट खेला और गेंद सीधे सिराज के हाथ में आई। जिसको सिराज ने तेजी से रिजवान की तरफ थ्रो किया लेकिन ये सीधे रिजवान को लगी। हालांकि इसके बाद सिराज ने रिजवान का हालचाल जाना और उनकी तरफ इशारा भी किया।
Something to settle for Siraj with Rizwan…🤯🤯#INDvsPAK #IndvsPak #PakvsInd #T20WorldCup #Bumrah pic.twitter.com/89t7eI6X7D
— SVR__TALKS (@Sai_Vardhan_13) June 9, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: PAK को सुपर-8 में ऐसे पहुंचा सकते हैं भारत और आयरलैंड, समझें नया समीकरण
Thank you Siraj for hitting Rizwan. One of the best moments #PakvsInd pic.twitter.com/TsBWRg7u6F
— MJ (@MJ_007Club) June 10, 2024
अब मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करके फैंस भी तरह-तरह की बाते लिख रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा सिराज ने ये क्या कर दिया…भाई विकेट कहा है और सिराज कहा थ्रो कर रहा है ये तो ठीक नहीं है। रिजवान भाई जान को तो घायल कर दिया…
मोहम्मद सिराज ने कया कर दिया भाई विकेट कहा है. और सिराज कहा थ्रो कर रहा है. ये तो ठीक नहीं है. रिज़वान भाई जान को तो घायल कर दिया. 🤣#INDvsPAK #Bumrah #Siraj #Rizwan #Pakistan #TerroristAttack#TejasswiPrakash #Panauti #TejRan pic.twitter.com/hlC0nYbxWo
— लुटेरा बाबा (@luterababa197) June 10, 2024
टीम इंडिया की खतरनाक गेंदबाजी
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में 119 रनों का बचाव किया। सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: हार के बाद फूट-फूट कर रोया पाकिस्तानी खिलाड़ी, रोहित ने कराया चुप; देखें खास तस्वीरें
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: रोहित शर्मा को था यकीन, मैच के बीच खिलाड़ियों को इकट्ठा कर बनाई थी ये खास रणनीति