T20 World Cup 2024 IND vs ENG Semi Final 2: भारतीय टीम गुयाना में टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ये मैच गुरुवार यानी आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जा रहा है। गुयाना में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। फिलहाल बादल छाए हुए हैं। ऐसे में यदि मैच के दौरान फिर बारिश आती है तो इंग्लैंड पर बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।
10 ओवर के लिए 1.44 बजे तक कटऑफ टाइम
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा है। इसके बजाय आईसीसी ने 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए हैं। बारिश के रुकने और मैच पूरा कराने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर दिए जा सकते हैं। इसके लिए एक कटऑफ टाइम सामने आया है।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: गुयाना में भारी बारिश, टेंशन में इंग्लैंड; ICC पर भड़का पूर्व दिग्गज
The start of a 10 over match should happen at 1.44 am IST for the Semi-Final between India vs England. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/9jR0TjQqaC
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए 10-10 ओवर का मैच भारतीय समयानुसार रात 1.44 बजे तक शुरू हो जाना चाहिए। यानी रात 1.44 बजे तक देखा जाएगा कि 10-10 ओवर का मैच कराया जा सकता है या नहीं। इसके साथ ही यदि बारिश जारी रहती है तो रात 12.10 बजे बाद से ओवरों की कटौती होना शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सेमीफाइनल-2 को लेकर गुयाना के मौसम पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया का फाइनल लगभग पक्का!
A new dawn for Indian cricket today in Guyana? What a beautiful weather and sky. Let’s hope cricket is same . What you feel.
By the way no rain for nearly 24 hours.
Go predictions go ! pic.twitter.com/wWjTysU0OP— Vimal कुमार (@Vimalwa) June 27, 2024
Weather in Guyana has been fine since morning. Hi n racy no drop of rain until now!
Is this going to rain heavily in morning as such dry spell for so long was entirely unexpected? pic.twitter.com/FSGWJFeQ1R— Vimal कुमार (@Vimalwa) June 27, 2024
Captain Hitman! 🤩@ImRo45 is ready to avenge #TeamIndia‘s T20 World Cup 2022 semi finals against England! 👊🏻
Don’t miss #SemiFinal2 👉 #INDvENG | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/yPOvnBTPXc
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
बारिश से धुला मैच तो क्या होगा?
इसके बावजूद यदि बारिश आई या आउटफील्ड गीला रहा तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि इंग्लैंड की टीम को झटका लगेगा। टीम इंडिया को फाइनल का टिकट इसलिए मिलेगा क्योंकि उसने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया है। इस मैच में टीम इंडिया पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उसने इस विश्व कप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी है। हालांकि टीम इंडिया को ये नहीं भूलना होगा कि 2022 के विश्व कप में इंग्लैंड ने ही उसे हराकर बाहर किया था। ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। देखना होगा कि टीम इंडिया विश्व कप की हार का बदला लेकर फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अब तक जो नहीं हुआ क्या सेमीफाइनल में करेंगे रोहित शर्मा? देखें संभावित Playing 11
ये भी पढ़ें:- Video: इन 3 गलतियों ने अफगानिस्तान को करा दिया विश्व कप से बाहर, हाथ आया मौका गवांया