T20 World Cup 2024 IND vs ENG Semi Final 2: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल के बाद अब करोड़ों फैंस की नजरे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर टिकी हैं। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब टीम इंडिया को गुयाना के स्टेडियम पर रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) भिड़ना है। इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। वहीं अब इसको लेकर गुयाना के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे इंग्लैंड टीम की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है।
The second semi-final is locked in 🔐
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/doRvgvLOiA
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) June 24, 2024
गुयाना के मौसम पर ताजा अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अब ताजा अपडेट सामना आया है जिसके मुकाबिक मैच के दौरान 90 फीसदी बारिश के चांस बताए जा रहे हैं। अगर मैच में बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसका बड़ा कारण है टीम इंडिया का ग्रुप-1 में टॉप पर रहना।
Guyana National Stadium 27 weather report Match time 😢😢😢😢🧐🧐
Hope Full no Rain nd full Match….#INDVSENG #ROHITSHARMA #CAAW24 #t20worldcup24 pic.twitter.com/RdRciJGWKD
— JassPreet (@JassPreet96) June 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अब तक जो नहीं हुआ क्या सेमीफाइनल में करेंगे रोहित शर्मा? देखें संभावित Playing 11
सेमीफाइनल मैच के लिए थोड़ा नियमों में भी बदलाव किया गया है अगर मैच में दूसरी पारी के दौरान बारिश आती है और डीएलएस मैथड द्वारा मैच का नतीजा निकाला जाता है तो आपकों बताते इस मैच में डीएलएस का यूज 10 ओवर के बाद ही हो पाएगा। बारिश आने से टीम इंडिया को कोई टेंशन नहीं होने वाली है। सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी।
St. Lucia ✅#TeamIndia have reached Guyana ✈️ for the Semi-final clash against England! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/p4wqfZ4XUw
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024
ये भी पढ़ें:- मैच के बाद राशिद खान ने बताई हार की वजह, अफ्रीकी कप्तान बोले किस्मत से मिली जीत
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को चित करके पाया फाइनल का टिकट