T20 World Cup 2024 IND vs AUS: टी20 विश्व कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की ये पहली भिड़ंत होने वाली है। जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 23 जून को ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में बड़े उलटफेर का शिकार हुई। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का समीकरण ही बदल दिया।
जीत के बाद भी हो सकती है बाहर
सुपर-8 में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने वाली है। जहां टीम इंडिया ने अपने दोनों लीग मैच जीते है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 2 में से एक में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं यहां एक हार ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर करा सकती है। इसके अलावा अब एक खास समीकरण बन रहा है अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।
– ENG vs USA.
– SA vs WI.
– IND vs AUS.
– AFG vs BAN.Only 4 games left in Super 8, no team has yet qualified and all 4 games are equally important in the context of Semis.
---विज्ञापन---– ONE OF THE BEST WORLD CUP EVER IN T20Is. 👑 pic.twitter.com/pw9Mc6z91l
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2024
अफगानिस्तान को इतने विकेट/रन से दर्ज करनी होगी जीत
अफगानिस्तान अपना आखिरी सुपर-8 का मैच बांग्लादेश के साथ खेलने वाला है। अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक सुपर-8 में 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप-1 में अभी अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर मौजूद है।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐀𝐭𝐚𝐥𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan creates history with their first-ever win against Australia in international cricket! What a terrific achievement this is from #AfghanAtalan. 🤩👏#T20WorldCup | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/KYAG9fjg07
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024
अगर ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ अपना मैच जीत जाती है तो उसके बाद अफगानिस्तान को अपना नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर करने के लिए बांग्लादेश को 25 रन या फिर 2 ओवर पहले चेज करते हुए मैच जीतना होगा। इसके बाद अफगानिस्तान के पास 4 अंक और उसका नेट रनरेट भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें;- Video: 1 टीम सेमीफाइनल में आई, 1 की हो गई विदाई; 5 के बीच छिड़ी जंग
ये भी पढ़ें;- Eng vs USA:बटलर की आतिशी पारी से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के सामने फंसा पेंच