T20 World Cup 2024 Hardik Pandya: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद से कप्तान और उपकप्तान की तस्वीर भी साफ हो गई है। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि इस बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी लेकिन फैंस ने ये नहीं सोचा था कि टीम का उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा।
जिस पर फैंस ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं अब हार्दिक पांड्या के टीम का उपकप्तान बनने को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने भी सवाल उठाया है। पूर्व दिग्गज ने बताया कि हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी उपकप्तान के तौर पर बेहतर विकल्प हो सकता था।
इरफान पठान ने उठाया सवाल
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। हालांकि हार्दिक का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। पांड्या न तो बल्ले से और न ही गेंद से कुछ कमाल कर पा रहे हैं। वहीं अब हार्दिक पांड्या को विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स का निरंतरता को चुनना समझ आता है लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक की बजाय बुमराह या उनके जौसा कोई और खिलाड़ी बुरा विकल्प नहीं होता।
Irfan Pathan ” To succeed in tournaments like WC, it’s imperative that every player is treated fairly and equally.Hardik Pandya is the vice Captain due to continuity in leadership.Yet, I believe someone like Bumrah wouldn’t have been a bad choice either.”pic.twitter.com/cRVqSkgMZE
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 2, 2024
आईपीएल 2024 रहा खराब
हार्दिक पांड्या इस बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं इस बार आईपीएल में हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है। गेंदबाजी में हार्दिक सबसे ज्यादा फ्लॉप रहे। हर मैच में हार्दिक ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। हालांकि पिछले मैच में जरूर पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की थी। गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने अभी तक महज 6 विकेट ही अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम में नहीं मिला इस खिलाड़ी को मौका, अब विराट कोहली से भी निकला आगे
ये भी पढ़ें:- T20 ICC Player Rankings: बाबर आजम का जलवा, टॉप-5 में 2 पाकिस्तानी और एक भारतीय; देखें पूरी लिस्ट