T20 World Cup 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर की जिम्मेदारी संभालने वाले बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल को ब्रेन हेमरेज हो गया है। उनके दिमाग के कुछ हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
Former Bangladesh batter Nafees Iqbal has been kept under observation in a Dhaka hospital after he suffered a brain haemorrhage in Chattogram on Friday https://t.co/WwG2rz6HRq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2024
---विज्ञापन---
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा बताया कि नफीस इकबाल सेरेब्रल वेनस थ्रोम्बोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। उनके दिमाग के कुछ हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। उनका अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में इलाज चलेगा। यहां वह 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। वह खतरे से बाहर हैं और अभी उनकी हालत ठीक है। वह जल्दी ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।
तमीम इकबाल के भाई हैं नफीस
नफीस इकबाल बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान व मौजूदा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड निदेशक अकरम खान के भतीजे हैं। नफीस से अस्पताल में मिलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक जलाल यूनुस, मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और मशरफे मुर्तजा जैसे खिलाड़ी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को ICC की ओर से मिल सकता है तोहफा, इस दिन होगा ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप में निभाई थी जिम्मेदारी
नफीस इकबाल पिछले दो सालों से बांग्लादेश टीम के मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी वह टीम के मैनेजर के रूप में अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंचे थे।
कैसा रहा करिअर
नफीस इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 16 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेला है। 2006 में नफीस ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। नफीस ने अपने करिअर में 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। नफीस ने एकमात्र शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था। फिलहाल वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए थे।
ये भी पढ़ें: भाई होने के नाते मुझे बहुत बुरा लगा…बोलकर भावुक हो गए कृणाल पांड्या
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ आज कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11