T20 World Cup 2024 IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रात भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिकी टीम से होगा। भारत और यूएसए दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी एंट्री सुनिश्चित करना चाहेंगी। भारतीय टीम के प्रदर्शन के लिहाज से ये मुकाबला बेहद आसान है। लेकिन मेजबान यूएसए की टीम ने जिस तरह से अपने पहले दो मैचों में प्रदर्शन किया है। उससे यूएसए की टीम को भारतीय टीम हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। भारत इस मैच को जीतकर सुपर-8 में एंट्री करने के साथ ही अपना लय भी बरकरार रखने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला भले ही आसान हो, लेकिन यूएसए की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को चुनौती भी दे सकते हैं। आइये जानते हैं यूएसए की टीम में ऐसे 5 खिलाड़ी कौन हैं, जो भारतीय टीम को झटका दे सकते हैं।
WITHOUT A DOUBT, this is the biggest moment in USA Cricket that I’ve ever experienced.
---विज्ञापन---TEAM USA TAKES DOWN PAKISTAN!!!
Immensely proud of the boys, @usacricket!!! pic.twitter.com/3yBZNLSYKC
---विज्ञापन---— Brian Walters | BWA Valuations (@BWA_Consultants) June 7, 2024
मोनांक पटेल
मोनांक पटेल यूएसए टीम के कप्तान हैं। वह भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हैं। उनका जन्म गुजरात के आणंद जिले में हुआ था। मोनांक पटेल ने अमेरिकी टीम का नेतृत्व करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। मोनांक ने कनाडा के खिलाफ 16 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंद पर 50 रन बनाकर टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई है। मोनांक पटेल के करिअर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 27 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 129.67 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। इसमें उनके 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। मोनांक पटेल जिस लय के साथ खेल रहे हैं, वो भारतीय टीम के खिलाफ भी यूएसए को एक अच्छा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
USA captain Monank Patel said,
“My favorite player is Rohit Sharma.” pic.twitter.com/2hpBYFeASk
— Anas Chudhary (@anas_chudharyy) June 12, 2024
एरॉन जोन्स
एरॉन जोन्स अमेरिका के बारबाडोस के रहने वाले हैं। इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। एरॉन ने कनाडा के खिलाफ 40 गेंद पर 94 रन की पारी और पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंद पर 36 रन की पारी खेल अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। वह दोनों ही बार नॉट आउट रहे हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले एरॉन जोन्स टीम का स्कोर तेज गति के साथ आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज भी एरॉन जोन्स के सामने फीके साबित हुए हैं। एरॉन जोन्स ने अपने करिअर में अबतक कुल 28 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 514 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट भी लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने एरॉन जोन्स को आउट करने और उनके रन बनाने की गति पर लगाम लगाने की चुनौती रहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: मैच पर कितना है बारिश का खतरा? जानें कैसा होगा न्यूयॉर्क का मौसम
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह पर मजे ले रहे थे बाबर आजम, यॉर्कर किंग ने वर्ल्ड कप में तोड़ डाला घमंड
एंड्रीस गौस
अमेरिका बल्लेबाज एंड्रीस गौस ने भी कनाडा के खिलाफ 46 गेंद पर 65 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंद पर 35 रन की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में अपने तेवर दिखाए हैं। एंड्रीस गौस ने अपने करिअर में अबतक कुल 8 टी20 मैच ही खेले हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। अपने 8 टी20 मुकाबले में वह 3 बार अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इन 8 मैच में एंड्रीस गौस के बल्ले से 261 रन निकले हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने एंड्रीस गौस की भी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: 1, 2 या 3? टीम इंडिया में हो सकते हैं इतने बदलाव, इन मैच विनर्स की हो सकती है एंट्री
सौरभ नेत्रावलकर
सौरभ नेत्रावलकर भी भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं। ये मुंबई के लिए रणजी मैच भी खेल चुके हैं। सौरभ नेत्रावलकर ने ही पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में सधी हुई गेंदबाजी कर यूएसए की टीम को जीत दिलाई थी। सौरभ नेत्रावलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में भी शानदार गेंदबाजी की थी। इन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। ये विकेट पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के थे। सौरभ नेत्रावलकर ने अपने करिअर में अबतक कुल 29 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.63 की इकॉनमी से 29 विकेट हासिल किए हैं। एक बार वो 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। अमेरिकी टीम का ये गेंदबाज भारतीय टीम के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन से चौंका सकता है।
Saurabh Netravalkar admitted that he has no regrets about leaving Indian cricket and his IPL dream to study engineering in the USA. pic.twitter.com/vDCUh8h5wW
— CricTracker (@Cricketracker) June 12, 2024
कोरी एंडरसन
न्यूजीलैंड का ये पूर्व ऑलराउंडर अब अमेरिका के लिए खेल रहा है। कोरी एंडरसन को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है। इसके साथ ही कोरी एंडरसन के पास आईपीएल मैचों का भी अनुभव है। भारतीय खिलाड़ियों के बीच काफी समय बिताने की वजह से वह भारतीय खिलाड़ियों के स्ट्रेटजी से भी काफी हद तक वाकिफ हैं। कोरी एंडरसन ने इस वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ महज 5 गेंद खेली है, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला है। टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने के चलते वह कुछ भी उलटफेर करने में माहिर हैं। कोरी एंडरसन को अगर भारतीय टीम के खिलाफ मौका मिला तो वह अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को झटका देते हुए नजर आ सकते हैं।
“Today’s cricket fans might not know it, but Corey Anderson, now playing for the USA, was once a key player for New Zealand! 🏏🇳🇿🇺🇸#PakvsUSA #UsaVsPak #ICCT20WORLDCUP #USAvPAK #T20IWC pic.twitter.com/3zihh1ip1R
— Nitin Prajapati (@Nitinloverr) June 7, 2024