---विज्ञापन---

खेल

BCCI ने किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस वेन्यू पर होगा फाइनल मुकाबला

डSyed Mushtaq Ali Trophy 2025: बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने टूर्नामेंट के बीच सुपर लीग स्टेज और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को बदल दिया है. पहले ये बड़े मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना था.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 6, 2025 11:21
Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) फिलहाल अपने ग्रुप स्टेज में है. 12 दिसंबर से सुपर लीग स्टेज शुरू होने वाला है और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच BCCI ने शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव कर दिया है. बोर्ड ने लॉजिस्टिक दिक्कतों के चलते सुपर लीग और फाइनल के वेन्यू बदल दिए हैं. तो चलिए जानते हैं अब कहां होगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला?

इंदौर की जगह अब पुणे में होगा फाइनल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के शुरुआती शेड्यूल में सुपर लीग और फाइनल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना था. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि ये मुकाबले पुणे में कराए जाएंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने होटल में कमरों की कमी की वजह से अनुरोध किया था. इसके अलावा, 13 से 16 दिसंबर तक इंदौर में डॉक्टरों का बड़ा इवेंट भी होने वाला है. इसलिए वेन्यू बदलना पड़ा है. हालांकि, तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में टीम इंडिया करेगी 2 बड़े बदलाव? साउथ अफ्रीका में भी फेरबदल तय! देखें संभावित प्लेइंग XI

पुणे के 2 स्टेडियम में होंगे मुकाबले

अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग और फाइनल मुकाबले पुणे के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें गहुंजे स्टेडियम और डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी का नाम शामिल है. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी और 12 दिसंबर से मुकाबले शुरू होंगे. इसके बाद 18 दिसंबर को फाइनल होगा. इस बार टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे कई टीम इंडिया स्टार्स भी खेलते दिख रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने से चूका वेस्टइंडीज, जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़ बचाई लाज

First published on: Dec 06, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.