Syed Mushtaq Ali Trophy: आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में कई युवा स्टार खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. आगामी टी-20 टूर्नामेंट को आईपीएल ऑडिशन के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि मुश्ताक अली के बाद 16 दिसंबर को अबुधाबी में आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. ऐसे में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में मौका मिल सकता है.
ये भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे मुंबई के विजयी अभियान का हिस्सा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या (बड़ौदा), संजू सैमसन (केरल), अक्षर पटेल (गुजरात) और वरुण चक्रवर्ती (तमिलनाडु) से खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा मोहम्मद शमी बंगाल से तो ईशान किशन झारखंड से खेलते हुए दिखाई देंगे.
नीलामी पर इन खिलाड़ियों की नजरें
आईपीएल 2026 नीलामी में कुल 46 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिसमें दीपक हुड्डा (राजस्थान), रवि बिश्नोई (गुजरात), विजय शंकर (त्रिपुरा), मयंक अग्रवाल (कर्नाटक), राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र) और पृथ्वी शॉ (महाराष्ट्र) अपनी जगह बना सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. लेकिन ये खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किए जा चुके हैं. मयंक आरसीबी का हिस्सा थे, जबकि रवि बिश्नोई एलएसजी की ओर से खेलते थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए सभी टीमें.
मुंबई का स्क्वाड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड़, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डी’सूजा, मुशीर खान, इरफान उमैर, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डियाज.
बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रामाणिक, रितिक चटर्जी, करण लाल, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधजीत गुहा, श्रेयन चक्रवर्ती.
कर्नाटक टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रामाणिक, रितिक चटर्जी, करण लाल, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधजीत गुहा, श्रेयन चक्रवर्ती.
विदर्भ की टीम
हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उपकप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूटे, दर्शन नलकांडे, यश कदम, वरुण बिष्ट, पार्थ रेखाड़े, उमेश यादव, प्रफुल हिंगे, दीपेश परवानी और अध्ययन डागा.
केरल की टीम
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोहन एस कुनुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम (विकेटकीपर), अहमद इमरान (उपकप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), निधीश एमडी, आसिफ केएम, अखिल स्कारिया, बीजू नारायण एन, अंकित शर्मा, कृष्णा देवन आरजे, अब्दुल बाजित पीए, शराफुद्दीन एनएम, सिबिन पी गिरीश, कृष्णा प्रसाद, सैली वी सैमसन, विग्नेश पुथुर, सलमान निजार.










