Suryakumar Yadav: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच डाला है। अहम मैच में सूर्या का बल्ला एक बार जमकर बोला और उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 44 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस तूफानी के दौरान सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस की जर्सी में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज अपने आईपीएल करियर में कभी हासिल नहीं कर सके हैं। सूर्या ने 169 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए।
सूर्यकुमार ने रचा इतिहास
सूर्यकुमार यादव ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच डाला है। सूर्या मुंबई की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में 700 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने 44 रनों की पारी खेलते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। आईपीएल में ओवरऑल यह कारनामा करने वाले सूर्यकुमार 12वें बल्लेबाज हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार का रहा है। उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 700 रन पूरे किए हैं।
🚨 SURYAKUMAR YADAV OVER-TAKES AB DE VILLIERS 🚨
– Surya becomes the highest run-getter by a non-opener in a Single IPL season. 🤯 pic.twitter.com/Tej8xds1KE
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2025
डिविलियर्स का रिकॉर्ड चकनाचूर
सूर्यकुमार ने एबी डिविलियर्स का 9 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। सूर्या आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले नॉन ओपनर बल्लेबाज हैं। साल 2016 में डिविलियर्स ने 687 रन एक सीजन में बनाए थे। हालांकि, सूर्यकुमार अब एबी से आगे निकल गए हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ मिलकर 72 रन जोड़े। तिलक ने भी 29 गेंदों में 44 रन जड़े। वहीं, बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन ठोके।