Kl Rahul: केएल राहुल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। जबकि राहुल ने भारत के लिए तीनों प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी कमाल किया था और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खूब रन भी बनाए थे। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने राहुल पर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने राहुल की टी-20 में वापसी को लेकर अपनी राय रखी है।
सुरेश रैना ने क्या कहा?
एक यू यूट्यूब पॉडकास्ट पर बात करते हुए सरेश रैना ने राहुल के टैलेंट पर बात की और उन्होंने उनकी तकनीक की भी तारीफ की। रैना ने कहा कि केएल राहुल का स्वभाव अलग है। लोग सोचते हैं कि टी20 बहुत तेज खेल है जहां आपको बस शॉट लगाने की जरूरत होती है, लेकिन उनमें जो क्लास, स्वभाव और खेल के प्रति जागरूकता है, वह रातोंरात नहीं आती। उन्होंने बहुत मेहनत की है, इसलिए मुझे लगता है कि वह वापसी करेंगे।
राहुल ने किया प्रभावित
राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली के लिए खूब रन बनाए। उन्होंने टीम के लिए शतक भी बनाया था। आईपीएल 2025 की 13 पारियों में उन्होंने 539 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 149.72 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। राहुल ने 3 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी अपने नाम किया था। बात आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने अब तक 145 मैचों में 5222 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में भी राहुल ने खासा प्रभावित किया है। उन्होंने 72 मैचों में 139.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाए हैं। राहुल ने 2 शतक और 22 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। आखिरी बार भारत के लिए उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हाल ही में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खूब रन बनाए हैं।
रोहित-विराट पर भी हुई बात
रोहित शर्मा और विराट कोहली के विश्व कप 2027 खेलने पर बात करते हुए रैना ने कहा कि रोहित और कोहली को 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। रोहित और विराट दोनों के पास बहुत अनुभव है। मुझे लगता है कि वे 2027 विश्व कप में ज़रूर खेलेंगे; उन्हें खेलना चाहिए।