India Champions Trophy 2025 Squad: पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान थोड़ी देर में होने वाला है। टीम के घोषित होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर और ऑलराउंडर इरफान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों ने इस टीम में लगभग सभी बड़े नामों को रखा है।
यशस्वी को मिली जगह
गावस्कर और पठान ने अपनी इस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है, जो अब तक वनडे में डेब्यू नहीं कर सके हैं। हालांकि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय नहीं है। चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के लिए ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का चुना जाना तय है।
-SUNIL GAVASKAR AND IRFAN PATHAN SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 😱#INDVENG #ChampionsTrophy2025 #PAKvWI pic.twitter.com/KzIzhQ0XfY
— Sheeno (@cricsheeno) January 18, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पंत-यशस्वी बाहर, सैमसन को मौका, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
टीम में कौन-कौन से तेज गेंदबाज शामिल?
दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अपनी इस टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना है। हालांकि दोनों ने ही इस टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नहीं चुना है, जो हैरान करता है।
अर्शदीप बैकअप के तौर पर टीम में शामिल
इस टीम में अर्शदीप को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। देखा जाए तो पठान और गावस्कर ने इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे।
सुनील गावस्कर और इरफान पठान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेलेंगे रणजी मैच, बड़ी वजह आई सामने