Sunil Gavaskar: एशिया कप 2025 को लेकर 19 अगस्त को टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ गया था, जिसमें स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। जिसको लेकर अभी तक टीम इंडिया के सिलेक्शन पर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स सवाल उठा रहे हैं। यहां तक विदेशी क्रिकेटर्स भी टीम इंडिया के सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिनको अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ लगाई है।
गावस्कर ने विदेशी क्रिकेटर्स को दिया करारा जवाब
स्पोर्टस्टार से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा “ये काफी हैरान करने वाला है कि जिन विदेशी खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट में कोई योगदान भी नहीं है और ना उनको इस बारे में कोई जानकारी है वे भी टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाकर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। चाहे वे एक खिलाड़ी के तौर पर कितने भी महान रहे हो और कई बार भारत भी आ चुके हों, लेकिन टीम इंडिया के चयन में उनका कोई भी काम नहीं है।”
Sunil Gavaskar (Via Sportstar):
— Cricket.com (@weRcricket) August 26, 2025
“What is baffling is that foreigners with no stake in Indian cricket & little knowledge about it wade into the debate, adding fuel to the fire."
"The selection of the Indian team is strictly none of their business."
"So why butt your nose…?" pic.twitter.com/JWF2IpFJDu
आगे उन्होंने कहा “हमें अपने क्रिकेट की चिंता करने दें और उनको अपने देश की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। जब उनके देश की टीम का चयन होता है तो ऐसा कुछ भी सुनाई नहीं देता है, ऐसा लगता है कि जैसे चयन बिल्कुल सही हुआ हो और उनके पास अब कुछ भी कहने के लिए नहीं है। ते फिर ये टीम इंडिया के चयन में क्यों दखलअंदाजी करते हैं।”
श्रेयस अय्यर को नहीं मिला टीम में मौका
एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। पिछले कुछ समय में अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे और शानदार कप्तानी भी की थी। जिसके चलते काफी सालों बाद पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी।
ये भी पढ़ें:-एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में महज 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, दोनों का स्कोर भी रहा बराबर