All Rounder Passed Away: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसर गया है। फैंस राजकोट टेस्ट का आनंद ले ही रहे थे कि इस कड़ी में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे क्रिकेट फैंस में शोक की लहर दौड़ उठी है। पूर्व क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैचों में विजेता बनाया था। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धूम मचाते थे। बतौर खिलाड़ी के अलावा भी वह कई भूमिका में नजर आ चुके हैं। वह कोच भी रह चुके हैं इसके अलावा उन्होंने मैच रेफरी की भूमिका भी निभाई है, लेकिन अब दिग्गज खिलाड़ी ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Former South African all-rounder, coach and ICC match referee Mike Procter has died at the age of 77.https://t.co/3502NgCgmZ
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 3rd Test Live: मजबूत स्थिति में खड़ी है भारतीय टीम, 500 रनों की ले सकती है लीड
1970-80 के दौर में दिखा था कमाल
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर माइक प्रॉक्टर को दिल की बीमारी थी। वह अपने दिल की सर्जरी करवा रहे थे, लेकिन यह सफल नहीं हो सका और पूर्व क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार देर रात प्रॉक्टर की पत्नी मैरीना ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। खिलाड़ी का करियर अधिक लंबा नहीं रहा था, फिर भी उन्हें एक महान क्रिकेटर कहा जाता है। साल 1970-80 का दौर साउथ अफ्रीका देश के लिए सही नहीं रहा था। देश में कई तरह की समष्या थी। बावजूद इसके खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर दिया था। प्रॉक्टर ने अपने करियर में कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। खास बात है कि ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं।
Former Proteas Cricketer and coach Mike Procter has passed on at the age of 77.
Such sad news.
RIP Mike 🙏 🕯 pic.twitter.com/1C598Q8ftW
— Lawrence Bailey ⚪ 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) February 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सिराज ने बताया चौथे दिन का प्लान, अश्विन के बिना कैसे टीम इंडिया करेगी अंग्रेजों का काम तमाम
माइक प्रॉक्टर का क्रिकेट करियर
माइक प्रॉक्टर ने इन 7 टेस्ट मैचों में 15.02 की औसत से 41 विकेट झटके थे। माइक जिस 7 टेस्ट मैचों के हिस्सा थे, साउथ अफ्रीका को इनमें से एक भी मैच में हार नहीं मिली। इन 7 मैचों में से 6 मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे थे, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने साल 1969-70 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। इस सीरीज में प्रॉक्टर ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस कारण से साल 2070 में उनका नाम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल किया था। खिलाड़ी ने साल 2002 से 2008 के बीच मैच रेफरी का भूमिका निभाया था।
I might want to add what Mike Procter himself said about those "politics" https://t.co/9aYEd9wx0O pic.twitter.com/l6ntwLLOYv
— Alexander Goldie (@UhOhDaeSu) February 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन की वापसी, टीम इंडिया के साथ जुड़े; भारत के लिए खुशखबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच राजकोट के मैदान पर हो रहा है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर बढ़त सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में लगी है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली है। एक ओर जहां जायसवाल ने शतकीय पारी खेली है, दूसरी ओर शुभमन गिल ने शानदार 91 रन बनाया है।