---विज्ञापन---

खेल

मोहम्मद शमी के साथ हो रहे ‘अन्याय’ पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स पर साधा सीधा निशाना!

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इन दिनों भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. शमी फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं. अच्छे प्रदर्शन के बाद भी स्टार खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है. अब सौरव गांगुली ने शमी का समर्थन किया है. उन्होंने तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 10, 2025 22:37

Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्हें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी बार-बार नजरअंदाज कर रही है, जबकि मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल दिखाया है. शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है. अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है.

दादा ने किया समर्थन

सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि चयनकर्ता देख रहे हैं और मोहम्मद शमी तथा चयनकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो फिटनेस और कौशल के मामले में यह वही मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं. इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच, एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते क्योंकि यह हुनर बहुत बड़ा है.

---विज्ञापन---

शमी का शानदार प्रदर्शन

शमी ने हालिया रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 3 मैच में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. इस दौरान शमी ने 91 ओवर फेंके हैं. ऐसे में वह पूरी तरह फिट हैं. विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी को इंजरी हो गई थी. इसलिए वह मैदान से लगभग 14 महीने दूर रहे थे. इसके बाद शमी ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें: टूटने वाला है दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कारण जानकर होगी हैरानी

---विज्ञापन---

हालांकि वह इसके बाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर नहीं आए. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह नहीं चुने गए. अब शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में चुने जाने की उम्मीदे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: ‘सैमसन को हम…’ जडेजा-संजू ट्रेड पर CSK का आया पहला बयान

First published on: Nov 10, 2025 10:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.