Smriti Mandhana: महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से मुकाबला लगभग 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को दमदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने इस मैच में बड़ा कारनामा किया और इतिहास रच दिया. उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मंधाना ने रचा इतिहास
मंधाना, अब भारत के लिए एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे. लेकिन अब मंधाना, मिताली को पछाड़कर इतिहास रच चुकी हैं. मंधाना वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने कई अहम पारियां भारत के लिए खेली हैं. फाइनल में भी खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड
45 रनों पर आउट हुईं मंधाना
मंधाना ने इस मैच में 58 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अर्धशतक बनाने से चूक गईं. क्लो ट्रायोन की गेंद पर उन्होंने शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथ में चली गई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके भी लगाए. साथ ही शेफाली वर्मा के साथ उन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की. दोनों ने 104 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे T20I के लिए सूर्या-गंभीर ने बदल डाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू-हर्षित का कटा पत्ता
वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज
मंधाना विश्व कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 54.25 की औसत के साथ 434 रन बना लिए हैं. मंधाना ने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट हैं, जिन्होंने अब तक 470 रन बना दिए हैं.










