---विज्ञापन---

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ श्रीलंका की टीम का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

SL vs NZ: श्रीलंका को 5 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 23, 2024 19:26
Share :

SL vs NZ: श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी चरिथ असलंका करते हुए नजर आएंगे। चरिथ असलंका की कप्तानी में ही श्रीलंका ने ही घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था।

इन तीन खिलाड़ियों को किया गया बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमंथा, दिलशान मदुशंका को ड्रॉप कर दिया गया है।सदीरा समरविक्रमा हालिया समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा और वानिंदु हसरंगा को शामिल किया है।

---विज्ञापन---

 

पथुम निसांका और चरिथ असलंका पर रहेंगी निगाहें

न्यूजीलैंड दौरे पर सभी की निगाह पथुम निसांका और चरिथ असलंका पर टिकी हुई है। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ही इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका की बल्लेबाजी का दारोमदार इन्ही दो खिलाड़ियों पर रहेगा। पथुम निसांका और चरिथ असलंका आईसीसी बैट्समैन रैंकिंग में क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर हैं।

 

5 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 5 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 8 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। वहीं, वनडे सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड में होगा।

श्रीलंका वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, नुवानीडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफ्री वेंडरसे, चामिंदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरू कुमारा, ईशान मलिंगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 23, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें