---विज्ञापन---

खेल

शुभमन गिल से लड़ने पहुंचे शाहीन अफरीदी, फिर भारतीय बल्लेबाज ने ऐसे दिखाई औकात

Shubman Gill: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. दोनों ने मिलकर भारत के लिए शतकीय साझेदारी की. हालांकि पावर प्ले में शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी की लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद मामला गर्मा गया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 22, 2025 00:14

Shubman Gill: एशिया कप 2025 में सुपर 4 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हेकड़ी निकाल दी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया. दोनों ने मिलकर भारत के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई. हालांकि पावर प्ले के दौरान शाहीन अफरीदी भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल से बहस करने के लिए पहुंच गए, इसके बाद गिल ने चौका जड़कर तेज गेंदबाज की हवा निकाल दी.

शुभमन गिल ने दिखाई औकात

तीसरे ओवर में शाहिन अफरीदी ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से बहस करने के लिए पहुंच गए थे, इसके बाद गिल ने अफरीदी की गेंद पर आगे निकलकर करारा चौका जड़ा. इसके बाद गिल उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

अभिषेक और हारिस रऊफ की भी हुई थी लड़ाई

पावर प्ले के दौरान अभिषेक शर्मा हारिस रऊफ की गेंद पर निकलकर चौका जड़ते हैं. इसके बाद हारिस रऊफ, अभिषेक को कमेंट करते हैं. ओवर खत्म होने के बाद हारिस, अभिषेक से बहस करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अंपायर बाद में मामला शांत करा देते हैं. अभिषेक और शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर भारत को शानदार शुरुआत मिली. दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इस वजह से पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस मैच में अपना आपा खो दिया.

---विज्ञापन---

IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ेंIND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें

गिल और अभिषेक ने मचाया धमाल

अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव 3 गेंदें खेलकर अपना खाता तक नहीं खोल सके. सैमसन ने 17 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली.

First published on: Sep 22, 2025 12:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.