---विज्ञापन---

रोहित के घर में छाए शुभमन गिल, शतक से चूके लेकिन फिर भी इस एलीट लिस्ट का बने हिस्सा

Shubham Gill: शुभमन गिल ने वानखेड़े के मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय पारी को संभाला। वो बेशक शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 2, 2024 14:00
Share :
Shubman Gill
Shubman Gill

Shubham Gill: शुभमन गिल ने वानखेड़े के मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है। गिल ने भारत की ढहती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई, जिसके दम पर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने में सफल रही। अपनी इस पारी के दम पर गिल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

अपनी 90 रनों की पारी की बदौलत गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा, जो अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। पुजारा ने भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 35 मैचों में 1769 रन बनाकर एक उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था, लेकिन गिल अब उनसे आगे निकल गए हैं और 29 मैचों की 53 पारियों में 1799 रन बना लिए हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन

बता दें कि डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित के नाम हैं, जिन्होंने 2674 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट 2426 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 1933 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

क्या ढलान पर है विराट कोहली का टेस्ट करियर?

View Results

66 गेंदों पर पूरी हुई गिल की फिफ्टी

तीसरे टेस्ट के पहले दिन 31 रन बनाकर नाबाद रहे शुभमन गिल ने दिन का आगाज ही शानदार अंदाज में किया। शुभमन अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्हें कीवी स्पिनर्स का सामना करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नजर नहीं आई। गिल ने बढ़िया बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक 66 गेंदों में पूरा किया।

फिफ्टी जमाने और पंत के आउट होने के बाद गिल थोड़ा और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। गिल हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ 10 रनों से करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: बीच मैदान वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा क्या किया जो गुस्से से तिलमिला गए सुनील गावस्कर, करने लगे तोड़फोड़

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 02, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें