Shubman Gill: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। टीम का ऐलान होने से पहले गिल के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, हालांकि बीसीसीआई ने उनको टी20 टीम का उपकप्तान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं एशिया कप 2025 से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था, लेकिन अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ये टूर्नामेंट नहीं खेलने वाले हैं।
शुभमन गिल नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी 2025
रिपोर्ट के मुताबिक फिजियो ने शुभमन गिल की ब्लड रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी है। इस दौरान फिजियो ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि गिल को दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने दिया जाए। अब बड़ा सवाल है कि दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कमान कौन संभालेगा? फिलहाल गिल क्रिकेट से दूर छुट्टियां मना रहे हैं। अब उनको एशिया कप 2025 में खेलते हुए देखा जाएगा।
🚨 Breaking: Shubman Gill will not play Duleep Trophy 🚨
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) August 23, 2025
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
दलीप ट्रॉफी 2025 में अब शुभमन गिल के बाद नॉर्थ जोन की कप्तानी अंकित कुर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है। नार्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से होगा, ये मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा।
Shubman Gill Nation WAKE UP TO REALITY –
— Adwaith (@Ha_mai_adwaith) August 18, 2025
Our quest for Duleep Trophy 🏆
Playoff match from August 28 .
If we wins, will play Semi from 4 Sep.
Final is scheduled from 14 Sept.
Home season of Red Ball 🔥 pic.twitter.com/kr5xXdeyWD
इंग्लैंड दौरे पर गिल का रहा था शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज में गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी। शुभमन गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:-एशिया कप 2025 के विनर को लेकर हुई भविष्यवाणी, पूर्व दिग्गज ने बताया नाम