ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को अपनी रैंकिंग में अपडेट किया है, जिसमें शुभमन गिल और बाबर आजम को नुकसान हुआ है. वहीं रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है. वह आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं. गिल और बाबर को न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने पछाड़ा है. इसके अलावा टी-20 और टेस्ट में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं.
बाबर और शुभमन को नुकसान
फिलहाल आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले स्थान पर तो इब्राहिम जादरान दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैच में रोहित शर्मा ने कमाल किया था. ऐसे में वह आईसीसी की नई रैंकिंग में भी 781 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 764 अंक के साथ अफगानी बैटर इब्राहिम जादरान हैं. वहीं डेरिल मिचेल 746 अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिससे शुभमन गिल और बाबर आजम को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है. गिल तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर 745 अंक के साथ खिसक गए हैं, जबकि बाबर चौथे से पांचवें स्थान पर 728 अंक के साथ खिसक गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख पाएंगे IND vs AUS के चौथे T20I मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए डिटेल्स
इसके अलावा टेस्ट और टी-20 की ताजा बैटिंग रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जो रूट टेस्ट के नंबर पर बैटर हैं, जबकि अभिषेक टी-20 में नंबर 1 के रूप में अपना झंडा गाड़े हुए हैं.
शुभमन और बाबर का आखिरी तीन वनडे मैच
शुभमन गिल के आखिरी तीन वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 24, 9 और 10 रनों की पारी खेली है. उनकी आखिरी तीन वनडे पारियों में एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला है. वहीं बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में केवल 7 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले वह 9 और 0 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में बना पाए थे.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की कप्तान ‘हिटलर’! साथी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम में करती हैं मारपीट? हो गया खुलासा










