Shoaib Akhtar Harbhajan Singh Fight: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। यही वजह है कि इस मेगा इवेंट को लेकर प्रचार शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के फैंस को 23 फरवरी का इंतजार है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला होना है। इन दोनों टीमों के भिड़ने से पहले भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व खूंखार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आपस में उलझते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों की यह लड़ाई सचमुच की नहीं है, बल्कि एक प्रचार है। दोनों दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ILT20 फाइनल में मौजूद थे। यहां हरभजन को प्लास्टिक का बल्ला पकड़े देखा गया जबकि शोएब अख्तर के हाथ में गेंद थी। एक-दूसरे को देखकर दोनों पास में आए, जहां अख्तर ने हरभजन को मजाक में धक्का मारा। इन दोनों को देखकर लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे से सच में भिड़ने जा रहे हैं।
Thats our way of getting ready for Champions Trophy. @harbhajan_singh kee kehnday oh? pic.twitter.com/ZufYlOt7Y4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 9, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की चोट पर आ गया बड़ा अपडेट, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले NCA में देंगे गुड न्यूज!
23 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में मुकाबला इसी स्टेडियम में होगा, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। भारत आईसीसी टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। दोनों टीमें 23 फरवरी को एक दूसरे के खिलाफ़ मैदान में उतरेंगी, इसलिए दोनों टीमों के बीच तनाव बहुत ज्यादा रहेगा।
भारत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा आगाज
पिछली बार दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। भारत ने पिछली बार 12 साल पहले 2013 में इंग्लैंड को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी। चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान का पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ होगा। दूसरी ओर भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। दोनों टीमों को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हो गया तगड़ा ऑलराउंडर