---विज्ञापन---

खेल

GT vs PBKS: क्यों पूरा नहीं हुआ था श्रेयस अय्यर का शतक? शशांक सिंह ने खोला राज

IPL 2025 GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रन की नाबाद पारी खेली थी। मैच के बाद शशांक ने बताया कि क्यों अय्यर का शतक पूरा नहीं हो पाया?

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 26, 2025 08:02
GT vs PBKS
GT vs PBKS

IPL 2025 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस को अपने आईपीएल 2025 सीजन-18 के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि अय्यर मैच में अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह भी अब शशांक सिंह ने बताई है।

क्यों पूरा नहीं हुआ अय्यर का शतक?

गुजरात टाइटंस को हराने के बाद पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने बताया “मैं श्रेयस अय्यर से पूछने वाला था कि क्या उन्हें स्ट्राइक की जरूरत है, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने आकर कहा ‘शशांक, मेरे 100 की चिंता मत करो, बस हर गेंद पर शॉट लगाओ’। यह एक टीम गेम है, लेकिन उस समय निस्वार्थ होना मुश्किल है, श्रेयस उनमें से एक थे। आईपीएल में शतक आसानी से नहीं मिलते।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: हार के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान, बताई हार की असली वजह

श्रेयस अय्यर ने खेली 97 रन की पारी

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए थे। अय्यर आसानी से इस मैच में अपना शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने शतक के लिए नहीं सोचा। अगर अय्यर शतक बना लेते तो ये उनकी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी होती।

शशांक सिंह का धमाका

शशांक सिंह ने इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की जमकर पिटाई की। शशांक ने बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान शशांक ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: तूफानी पारी से श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अहमदाबाद में पंजाब के कप्तान ने लूटी महफिल

First published on: Mar 26, 2025 07:28 AM

संबंधित खबरें