IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने दल में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया है. 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने इसपर मुहर लगा दी है. मुंबई इंडियंस ने आगामी मिनी ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला लिया है और शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है.
एलएसजी में थे शार्दुल
इससे पहले शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. लेकिन अब वह आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे. शार्दुल मुंबई के ही रहने वाले हैं और वह अपना घरेलू टूर्नामेंट भी मुंबई के लिए खेलते हैं. इसलिए शार्दुल की खुशी एमआई में शामिल होने के बाद साफ झलक रही है. मुंबई इंडियंस ने वीडियो साझा कर इसकी जानकारी साझा की है. वीडियो में शार्दुल कह रहे हैं कि ‘शार्दुल ठाकुर आला रे’, वीडियो में वह मुंबई इंडियंस की टीशर्ट पहनकर गेंद उछालते हुए नजर आ रहे हैं.
शार्दुल पहली बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वह एलएसजी, सीएसके, केकेआर, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं. पिछले सीजन एलएसजी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैच में 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि बल्लेबाजी करने का उन्हें अधिक मौका नहीं मिला था.
आईपीएल करियर पर नजर डालें तो शार्दुल ने अब तक 105 मैच में 107 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जबकि बैटिंग में उन्होंने 325 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं शार्दुल
शार्दुल ठाकुर इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2025 मैनचेस्टर में खेला था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का भी शार्दुल हिस्सा नहीं हैं. फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा लेते हुए शार्दुल ठाकुर ने कमाल नहीं किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वह कमाल नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी










