Shan Masood 2nd Fastest Century: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शान मसूद का बल्ला जमकर बोला। शान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया। पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी सेंचुरी को पूरा करने के लिए महज 102 गेंदों का सामना किया। शतक के साथ ही शान के नाम बड़ी उपलब्धि भी जुड़ गई है।
शान ने किया बड़ा कमाल
मुल्तान के मैदान पर शान शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों अटैक की जमकर खबर ली। शान ने 102 गेंदों पर बतौर कप्तान टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पाकिस्तान की ओर से शान के बल्ले से यह निकला दूसरा सबसे तेज शतक है।
Shan Masood’s century off 102 balls is the fastest for Pakistan in Tests since Misbah-ul-Haq’s 56-ball ton against Australia in 2014 😯 #PAKvENG pic.twitter.com/zS9rdShQiP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2024
---विज्ञापन---
मेजबान टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने साल 2014 में महज 56 गेंदों पर शतक लगाया था। शान ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन की यादगार पारी खेली। शान के बल्ले से 13 चौके और दो गगनचुंबी छक्के निकले। पाकिस्तान के कप्तान की पारी का अंत जैक लीच ने किया।
Highest 2nd wicket partnerships for 🇵🇰 in Tests:
291 – Mushtaq Mohammad & Zaheer Abbas vs ENG, Birmingham, 1971
287 – Azhar Ali & M Hafeez vs SL, Colombo, 2012
262 – Ijaz Ahmed & Saeed Anwar vs NZ, Rawalpindi, 1996
253 – Abdullah Shafique & Shan Masood vs ENG, Multan, today pic.twitter.com/S2k8ggCdxK— Rai M. Azlan (@Mussanaf) October 7, 2024
शफीक के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप
पाकिस्तान के कप्तान को दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल शफीक का अच्छा साथ मिला। शफीक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शतक ठोका। दूसरे विकेट के लिए शफीक और मसूद ने 254 रन की पार्टनरशिप जमाई, जो पिछले 10 सालों में पाकिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। शफीक ने 184 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 10 चौके और दो छक्के जमाए। इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सैम अयूब सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें– World Cup में भारत कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में? पाकिस्तान से जीत के बाद भी फंसा पेंच