Shahid Afridi: इरफान पठान ने एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने साल 2006 के दौरे को याद करते हुए अफरीदी का एक किस्सा साझा किया, जिसमें पठान ने कहा था कि अफरीदी ने कुत्ते का गोश्त खाया हुआ है. अब इरफान के इस बयान के बाद शाहिद अफरीदी ने पठान को खरी खोटी सुनाई है. अफरीदी का बयान ऐसे समय पर आया है, जब एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान में तनाव चल रहा है.
अफरीदी का बड़ा बयान आया सामने
शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं उसको मर्द मानता हूं, जो आमने सामने आकर बात करे और मेरी आंखों में आंखें डालकर बात करे. वह मेरे पीठ पीछे बातें करता रहता है. मैं तभी इरफान को जवाब दे सकता हूं, जब वह मेरे मुंह पर बात कहे. मैं उसके झूठ का जवाब कैसे दूं. रज्जाक को तो मैं वैसे भी अल्लाह की गाय कहता हूं.
अफरीदी ने इरफान की देशभक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि मुझे लगता है कि वह ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक महान भारतीय है और वह पाकिस्तान के खिलाफ हैं. वो बेचारा सारी जिंदगी साबित ही करता रहेगा देखिएगा.
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल? ओमान के खिलाफ लगी चोट पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
इरफान ने कुत्ते के गोश्त से की थी तुलना
इरफान पठान एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने साल 2006 के पाकिस्तान दौरे को याद किया. उन्होंने कहा था कि हम फ्लाइट में थे और कराची से लाहौर जा रहे थे. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ फ्लाइट में सफर कर थीं. अफरीदी ने इस दौरान इरफान के सिर पर हाथ रखकर कहा कि कैसा है बच्चे? इसका जवाब देते हुए इरफान ने कहा कि तू कब से मेरा बाप बन गया. इस दौरान इरफान ने अब्दुल रज्जाक से कहा कि यहां गोश्त कौन सा मिलता है, अफरीदी ने कुत्ते का गोश्त खाया है क्या जब से भोंक रहा है. इसके बाद अफरीदी चुप हो गए और उन्होंने इरफान से कुछ भी नहीं कहा. इस दौरान पूरी फ्लाइट शांत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: No Handshake विवाद के बाद सूर्या ने फिर किया पाकिस्तान टीम को इग्नोर, सुपर 4 के लिए भरी हुंकार










