---विज्ञापन---

खेल

शुभमन गिल के फ्लॉप शो की सारा तेंदुलकर बनीं गवाह, होबार्ट में फैंस के टूटे दिल

Sara Tendulkar Reaction to Shubman Gill Shot: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. शुभमन गिल के शॉट पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 2, 2025 17:47

Sara Tendulkar Reaction to Shubman Gill Shot: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया. भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेली. हालांकि उन्होंने इस मैच में 1 शानदार चौका जरूर लगाया. इस मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंची थी. गिल ने एक शॉट मारा, जिसके बाद सारा का रिएक्शन सामने आया है.

सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल

शुभमन गिल इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. वह नाथन एलिस का शिकार बने. उन्होंने एलिस की गेंद पर अपनी पारी के दौरान एक शानदार चौका जड़ा. उनका ये शॉट देखकर सारा भी अपने आप को नहीं रोक सकीं और उन्होंने खुश होकर इस शॉट की प्रशंसा की. सारा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और इंटरनेट पर वायरल भी हो गया. बता दें कि सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म की भारत में ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. गिल ने इस मैच में 12 गेंदों में 15 रन बनाए और एल्बीडबल्यू का शिकार होकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भी गिल खासा कमाल नहीं कर पाए थे. वह दूसरे मैच में भी 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए थे.

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186/5 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 4 गेंदों में 6 रन बनाए थे. जबकि मिचेल मार्श ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए थे. वहीं जोश इंग्लिस ने भी 7 गेंदों में 1 रन बनाए. हालांकि इसके बाद टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 74 रन बनाकर कमाल कर दिया. उनके अलावा मार्कस स्टोयिनस ने भी 34 गेंदों में 64 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि शुभमन गिल 12 गेंदों में 15 और अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 11 गेंदों में 24 रन बनाए और तिलक वर्मा ने भी 26 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया. हालांकि इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे T20I के लिए सूर्या-गंभीर ने बदल डाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू-हर्षित का कटा पत्ता

First published on: Nov 02, 2025 05:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.