Sanju Samson: आईपीएल 2026 से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. लगभग सभी टीमों में कई बदलाव किए जा रहे हैं. आईपीएल 2026 से पहले और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. संजू सैमसन पहले ही राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. वह अब नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलना चाहते हैं, जबकि केएल राहुल भी अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं.
संजू और राहुल बदलने वाले हैं टीम?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन और केएल राहुल टीम बदलने वाले हैं. केएल राहुल दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स में जा सकते हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. क्योंकि राहुल की ब्रैंड वैल्यू अच्छी है. साथ ही इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) केएल राहुल पर दबाव बना रही है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों में एक कप्तान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की तलाश में हैं. राहुल को आईपीएल 2025 मिनी ऑक्शन में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वह दिल्ली से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे.
वहीं, बात संजू सैमसन की करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स के खेमे का हिस्सा हो सकते हैं. माना जा रहा है कि ट्रिस्टन स्टब्स और संजू में हेर फेर किया जा सकता है. स्टब्स राजस्थान में जा सकते हैं, जबकि संजू की वापसी दिल्ली में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कब और कहां फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का होबार्ट टी20 मैच? प्लेइंग 11 में होगा बदलाव
2016 और 2017 में रह चुके हैं हिस्सा
संजू सैमसन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 और 17 में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह अपने बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने साल 2016 में 14 मैच खेलते हुए 26.45 की औसत के साथ 291 रन बनाए थे, जबकि आईपीएल 2017 में उनके बल्ले से 14 मैच में 27.57 की औसत के साथ 386 रन निकले थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या होबार्ट में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? दांव पर लगी हुई है सीरीज










