Rishabh Pant Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक खिलाड़ी के लिए लखनऊ के मालिक आंख मूंदकर बोली लगाए जा रहे थे। ऑक्शन टेबल पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए संजीव गोयनका हर फ्रेंचाइजी से लड़ाई लड़ रहे थे। गोयनका साहब अपने इरादे में कामयाब भी हो गए और ऋषभ पंत को अपनी टीम से जोड़ भी लिया। हालांकि, इसकी भारी कीमत लखनऊ ने चुकाई और पंत के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। पंत इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
संजीव गोयनका और लखनऊ के फैन्स को उम्मीद थी कि पंत अब टीम की तकदीर को बदलकर रख देंगे। लखनऊ की कप्तानी भी पंत के हाथों में सौंप दी गई। हालांकि, पंत इस तरह से सभी उम्मीदों का गला घोंट देंगे यह शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके संजीव गोयनका इतरा रहे थे, उसी प्लेयर के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर लखनऊ टीम के मालिक ने मुंह फेर लिया।
गोयनका के भरोसे पर खरे नहीं उतरे पंत
ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह बल्ले और कप्तानी दोनों से लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत को पलटकर रख देंगे। हालांकि, ना तो पंत का बल्ला चला और कप्तानी भी वह बुरी तरह से फेल रहे। हर मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज का हाल बेहाल ही नजर आया। आईपीएल 2025 में अब तक खेले 12 मैचों में पंत का बैटिंग औसत महज 12 का ही रहा है। स्ट्राइक रेट 100 के पार नहीं पहुंच पाया है और खाते में हैं सिर्फ 135 रन। इस पूरे सीजन में पंत महज एक बार फिर पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं।
Sanjiv Goenka left the balcony out of anger after seeing 27 crores Rishabh Pant failing in back to back 12th game!! pic.twitter.com/MpOLClJ5rP
---विज्ञापन---— Rajiv (@Rajiv1841) May 19, 2025
See how Sanjiv Goenka reacted after Rishabh Pant dismissal and trust me you will never see this behaviour from King SRK and KKR Ceo Venky Mysore at KKR ever.pic.twitter.com/Toda6iKnko
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 19, 2025
बालकनी छोड़कर चले गए LSG के मालिक
पंत के लगातार फ्लॉप शो से टीम के मालिक भी परेशान हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत 6 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। ईशान मलिंगा की गेंद को पंत वापस उनके हाथों में ही खेलकर पवेलियन लौट गए। पंत के आउट होते ही संजीव गोयनका का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और वह बालकनी छोड़कर ही चले गए। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सारे दरवाजे भी अब बंद हो चुके हैं।