---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज का विवादित गन फायर सेलिब्रेशन, मच गया बवाल!

Sahibzada Farhan: भारत और पाकिस्तान दुबई में एक बार फिर से आमने सामने हैं. एशिया कप 2025 के सुपर 4 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अर्धशतक जमाने के बाद विवादित सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. पाकिस्तानी खिलाड़ी का सेलिब्रेशन अब चर्चा का विषय बन गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 21, 2025 22:25

Sahibzada Farhan: भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को आमने सामने हैं. एशिया कप 2025 में सुपर 4 के मुकाबले में दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान को न्योता दिया. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे साहिबजादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने विवादित सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

पाकिस्तानी बल्लेबाज का विवादित सेलिब्रेशन

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने इस मैच में 48 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए. हालांकि उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की. अपना शतक पूरा करने के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विवादित गन फायर सेलिब्रेशन किया. अब उनके सेलिब्रेशन पर विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि उन्होंने ऐसे समय पर ऐसा सेलिब्रेशन किया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चल रहा है. इसके बाद फरहान को शिवम दुबे ने आउट किया और पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया.

---विज्ञापन---

IND vs PAK मैच का लाइव ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें

---विज्ञापन---

पहले ओवर में मिला था जीवनदान

फरहान को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था, दरअसल हार्दिक पांड्या की गेंद पर फरहान ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया था. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए और गेंद हवा में खड़ी हो गई, इसके बाद थर्ड मैन की दिशा में फील्डिंग कर रहे अभिषेक शर्मा ने स्टार्ट नहीं लिया और उन्होंने कैच छोड़ दिया. इसके अलावा भारतीय फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने पावर प्ले में सैम अयूब का आसान कैच छोड़ दिया था. वहीं शुभमन गिल ने भी पारी के अंतिम समय में फहीम अशरफ का आसान कैच छोड़ दिया था. इस मैच में भारत ने खराब फील्डिंग की.

पाकिस्तान ने बनाए 171 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान के अलावा सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए. फखर जमान ने 15 रन और सैम अयूब ने 21 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सलमान अली आगा ने नाबाद 13 गेंदों में 17 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तान करेगी मैच विनर खिलाड़ी को बाहर! जाने कैसी नजर आएगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11? 

First published on: Sep 21, 2025 10:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.