SA20 Auction: साउथ अफ्रीका20 2026 ऑक्शन के लिए 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था, लेकिन उनमें से 541 खिलाड़ियों के नाम पर ही मुहर लगी है। इस बार एसए20 का चौथा सीजन खेला जाएगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों पर बोली 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में लगने वाली है। 6 हफ्तों तक चलने वाली इस लीग में साउथ अफ्रीका के साथ-साथ दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। एसए20 के इतिहास में पहली बार इतने खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। 26 दिसंबर से 2025 से नए सीजन की शुरुआत होगी।
6 फ्रैंचाइजी लगाएंगी बोली
एसए20 2026 के लिए 6 फ्रैंचाइजी के पास 84 स्लॉट खाली है। सभी टीमों के पास कुल मिलाकर बोली के लिए 7.37 मिलियन डॉलर की राशि होने वाली है। 84 स्लॉट में से 25 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। नीलामी में सभी टीमों को 19-19 खिलाड़ियों का चयन करना है। जिसमें कम से कम 9 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के रहेंगे। इसके अलावा 7 विदेशी, 2 अंडर-23 और वाइल्डकार्ड पिक शामिल है।
सूची में शामिल नहीं कोई भारतीय खिलाड़ी
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी कि इस बार एसए20 के लिए पीयूष चावला और सिद्धार्ध कौल समेत कुल 13 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन 541 खिलाड़ियों की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। आईपीएल से हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने भी विदेशी लीग में खेलने के संकेत दिए थे, हालांकि एसए20 2026 ऑक्शन के लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 – #BetwaySA20Auction 𝐒𝐇𝐎𝐑𝐓𝐋𝐈𝐒𝐓 🚨
Full list 🔗 https://t.co/BtmuSK7pQ8
5️⃣4️⃣1️⃣ Players
3️⃣0️⃣0️⃣ SA players
2️⃣4️⃣1️⃣ Overseas players
1️⃣3️⃣3️⃣ Players who qualify for U23 SA player category pic.twitter.com/UyjhrZxqMZ---विज्ञापन---— Betway SA20 (@SA20_League) September 1, 2025
सूची में ये विदेशी खिलाड़ी टॉप पर
एसए20 ऑक्शन की सूची में विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम सबसे ऊपर शामिल हैं। अगर उनको कोई टीम खरीद लेती हैं तो फिर इस लीग में खेलने वाले शाकिब पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। शाकिब के अलावा विदेशी खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन, मोईन अली, एलेक्स हेल्स, एडम रॉसिंगटन, जॉर्डन कॉक्स और डैनियल वॉरल का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें:-मिचेल स्टार्क ने अचानक क्यों T20I को कहा अलविदा? खुद बताई रिटायरमेंट की वजह