---विज्ञापन---

खेल

रिकी पोंटिंग और धोनी जैसे दिग्गजों को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे, 100वां मैच जीत रचा इतिहास

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया, बतौर कप्तान रोहित की इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 100वीं जीत रही। इस जीत के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 21, 2025 14:12
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा जीत से शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वीं जीत रही। ये जीत रोहित के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने इस जीत के साथ ही धोनी और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज कप्तानों को भी पीछे छोड़ दिया।

विनिंग परसेंटेज में सबसे आगे

रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 139 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 100 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के विनिंग परसेंटेज की बात करें तो वो 73 का है। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 220 मैचों में जीत हासिल की है और 77 में हार का सामना किया है। उनका विनिंग परसेंटेज 67.90 का है।

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटेज वाले कप्तान

कप्तान का नाम मैच जीत हार जीत प्रतिशत (%)
रोहित शर्मा 137 100 33 73.00%
रिकी पोंटिंग 324 220 77 67.90%
स्टीव वॉ 163 108 44 66.25%
हैंसी क्रोनिए 191 126 46 65.96%
विराट कोहली 213 137 60 64.00%
क्लाइव लॉयड 158 100 30 63.00%

रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं इस बात को वो आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए 12 टेस्ट, 28 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है। हाल ही में रोहित की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट जरूर जाई है लेकिन वनडे और टी20 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है।

ये भी पढ़िए- ना गिल, ना जडेजा कई गलतियों के बाद भी इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 21, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें